Video: 'इसको बांधकर रखिए', सुनते ही आग बबूला हो गए 'डॉग लवर' सरदार जी, महिला को मारे चांटे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. ये भीषण लड़ाई एक कुत्ते को लेकर हुई थी. जनिए पूरे मामले के बारे में.

Social Media Viral Video: आपने ऐसे कई लोग अपने आसपास जरूर देखें होंगे जो, खुद से भी ज्यादा अपने डॉग को प्यार और उनकी देखभाल करते हैं. अपने डॉग को साथ घूमाते हैं उन्हें अच्छा-अच्छा खाना खिलाते हैं और यहां तक की अगर कोई उनके डॉग को नाम से न बुलाए तो आग बबूला हो जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला सड़क से गुजर रही होती है तो एक घर के बाहर खड़ा एक कुत्ता उसपर भौंकने लगता है, जिससे महिला डर जाती है और महिला कुत्ते के मालिक को उसे बांध कर रखने के लिए कहती है, जिसपर व्यक्ति गुस्सा हो जाता है. जनिए पूरे मामले के बारे में.
Kalesh b/w A family and lady over dog (Lady Just Said "Isko Baandh ke Rakhiye, and guy attacked him) pic.twitter.com/TXNNIm3w9Y
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 7, 2025
व्यक्ति ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारा
वीडियो में देखा गया है कि एक महिला कहीं जा रही होती है और एक घर के सामने खड़ा कुत्ता उसपर भौंकने लगता है, जिसके चलते महिला डर जाती है. फिर घर के अंदर से एक व्यक्ति बाहर आता है, जिसे महिला कुत्ते को बांधकर रखने को कहती है. जिससे व्यक्ति आग बबूला हो जाता है और महिला को कहता है कि अभी एक थप्पड़ मारूंगा, जिस पर महिला कहने लगती है कि मारो थप्पड़.
दोनों के बीच बहस होने लगती है, जिसके बाद घर के अंदर से एक महिला बाहर आती है और दोनों महिलाओं के बीच हाथापाई होने लगती है और अचानक से व्यक्ति महिला को आकर जोरदार थप्पड़ मार देता है.
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई
वीडियो में आगे देखा गया है कि लड़ाई बहुत बढ़ जाती है. मौके पर लोगों की भी भीड़ जमा होने लगती है. महिला फोन करके अपने घर से लोगों को बुलाती है. वीडियो के आखिर में देखा गया है कि एक आदमी गुस्से में भागता हुआ आता है और उसके हाथ में एक डंडा होता है.
ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















