Video: खाटूश्याम मंदिर में फिर बवाल, मामूली कहासुनी के बाद जमकर बरसीं लाठियां, वीडियो वायरल
Viral Video: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर एक बार फिर मारपीट की घटनाओं से सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि मंदिर के बाहर दो लड़कियों के बीच टीका लगाने को लेकर विवाद हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर, जो बाबा खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है, हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना के कारण चर्चा में आ गया. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के बाहर दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई और देखते ही देखते ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना खाटू श्याम मंदिर के पास उस समय हुई, जब दो लड़कियां मंदिर परिसर में टीका लगाने को लेकर आपस में उलझ गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों लड़कियों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर खतरनाक लड़ाई में बदल गई.
View this post on Instagram
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियों से वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग इस भयावह दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने लगे. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने दोनों लड़कियों को रोकने की कोशिश की
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर लाठियां बरसा रही हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं. दोनों में से कोई पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं. लड़ाई के चलते रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. यह पहली बार नहीं है जब खाटू श्याम मंदिर के आसपास से विवाद की खबर सामने आई हो. इससे पहले भी जुलाई में मंदिर के पास श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























