जापान के स्कूलों में ऐसे होती है पढ़ाई, ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- हमारे यहां भी होना चाहिए
Viral Video: स्कूल में 'शिष्टाचार पाठ' सीख रहे जापानी बच्चों का एक मनमोहक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Trending Video: बच्चों को छोटी उम्र से ही एक अच्छे इंसान होने के साथ ही साथ शिष्टाचार के गुण सिखाना भी हमेशा से ही एक अच्छा अभ्यास रहा है. देश का भविष्य काफी हद तक युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है और इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है कि बच्चों को शुरू से ही अच्छी बातें सिखाई जाएं ताकि वो एक अच्छे नागरिक भी बन सकें. ऐसी ही एक प्रैक्टिस का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें बच्चों को स्कूल में शिष्टाचार का पाठ, प्रैक्टिकल करके सिखाया जा रह है.
बच्चों को 'शिष्टाचार पाठ' सिखाने वाले जापानी स्कूल के एक वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल हो रहा ही वीडियो एक जापानी स्कूल का है, जहां छोटे बच्चों को एक नाटक के माध्यम से "शिष्टाचार पाठ" पढ़ाया जा रहा है. ये हम सभी जानते हैं कि बच्चों को सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि प्रैक्टिकल के जरिए पढ़ाना हमेशा से बेहतर होता है. जापानी स्कूल ने यही सोचकर इतना बढ़िया तरीका अपनाया है.
वीडियो देखिए:
This is a ‘courtesy lesson’ taught to elementary school children in Japan. pic.twitter.com/07VKivGZe9
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 8, 2022
बच्चों ने जरूरतमंदों को दी अपनी सीट
वीडियो में आपने देखा कि बच्चे, एक बस में बैठे होने की एक्टिंग करते हैं, जहां एक बच्चा ड्राइवर के रूप में अभिनय कर रहा है और अन्य बच्चे यात्री बने हुए हैं. एक नया बच्चा, बुजुर्ग के रूप में बस में बच्चे प्रवेश करता है और ऐसे ही वरिष्ट नागरिक, भारी बैग वाले स्कूली बच्चे के साथ ही साथ एक गर्भवती महिला भी बस में चढ़ती है. फिर बच्चों को अपनी सीट उन जरूरतमंद लोगों को देना सिखाया जाता है, जिन्हें सीट की अधिक जरूरत हो सकती है. बच्चों को इस तरह से सब शिष्टाचार का पाठ पढ़ता देखकर ऑनलाइन यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं और स्कूल वालों की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Video: दादी के गहने छीनकर भाग रहे थे बदमाश, फिर पोती ने ऐसे पकड़ा
Source: IOCL






















