Video: केरल के इस मंदिर में 'रोबोटिक हाथी' करेगा पूजा-पाठ, लोगों को पसंद आ रहा ये आइडिया
Viral Video: केरल के इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में अब पूजा अनुष्ठान में किसी असली हाथी के बजाए रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

Robotic Elephant Viral Video: केरल के मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ कई बड़े अनुष्ठान और पूजा पाठ कराए जाते हैं. जिनमें कई बार बड़े विशालकाय हाथियों का भी इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल अभी तक इन कार्यक्रमों में असली हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद केरल के एक खास मंदिर में अब असली हाथी के बजाय 'रोबोटिक हाथी' के साथ पूजा पाठ के कार्यक्रम होंगे.
दरअसल केरल के त्रिशूर जिले में इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में एक प्रतिज्ञा ली गई थी. जिसके अनुसार वहां जीवित हाथियों या किसी अन्य जानवर को कभी भी न रखने या किराए पर न लेने की प्रतिज्ञा ली गई थी. जिसके तहत अब इस मंदिर में पूजा पाठ के कार्यक्रम में रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल मंदिर में इस तरह से रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल कर पूजा पाठ के कार्यक्रम करने वाला इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है.
It’s Irinjadappilly Raman, a life-sized mechanical elephant! #ElephantRobotRaman pic.twitter.com/AU31bG5ryg
— PETA India (@PetaIndia) February 26, 2023
मंदिर में रोबोटिक हाथी
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. जानकारी के अनुसार पेटा ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु के साथ मिलकर एक साझा कार्यक्रम के तहत इरिन्जादप्पिल्ली श्रीकृष्ण मंदिर में रोबोटिक हाथी का ‘नादयिरुथल’ समारोह का आयोजन किया था.
पेटा ने बताया अच्छी पहल
बताया जा रहा है कि इस रोबोटिक हाथी का नाम ‘इरिन्जादप्पिल्ली रमन’ है. फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में एक मैकेनिकल हाथी को देखा जा सकता है जो की बिल्कुल असली जैसा नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. पेटा के अनुसार मंदिर में रोबोटिक हाथी से दैनिक अनुष्ठान करने से अब पशुओं पर क्रूरता कम हो सकेगी. जो की एक अच्छी पहल को दर्शाता है.
यह भी पढ़ेंः गुस्से के आने पर शख्स ने कंडोम में केला भरकर निगला, फिर हुई हालत खराब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















