खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करता दिखा IPL का रोबोट चंपक, स्ट्रेचिंग की भी उतारी नकल- वीडियो वायरल
ये कोई असली जानवर नहीं, बल्कि पूरी तरह टेक्नोलॉजी से लैस एक रोबोट डॉग है. इसका नामकरण हुआ "चंपक" और आते ही इसने मैदान पर मचा दी धूम है. कैमरा इसकी पीठ पर फिट है.

IPL में हर साल कुछ ना कुछ नया होता है. कभी ऑक्शन में करोड़ों के भाव, तो कभी आखिरी बॉल पर छक्का. लेकिन इस बार जो नजारा देखने को मिला, उसने क्रिकेट और टेक्नोलॉजी दोनों का मेल दिखा दिया. IPL 2025 में इस बार मैदान में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक रोबोट डॉग भी है, जो अपने स्टाइल में सबका ध्यान खींच रहा है. इसका नाम है "चंपक." और हां, ये मस्ती भी करता है और कैमरा भी उठाए फिरता है. IPL के एक प्रैक्टिस सेशन में जब खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे, तो अचानक से एंट्री होती है एक चौपाया की, लेकिन ये कोई असली जानवर नहीं, बल्कि पूरी तरह टेक्नोलॉजी से लैस एक रोबोट डॉग है. इसका नामकरण हुआ "चंपक" और आते ही इसने मैदान पर मचा दी धूम है. कैमरा इसकी पीठ पर फिट है, जो अलग अलग एंगल से फुटेज रिकॉर्ड करता है.
खिलाड़ियों के साथ मैदान में मस्ती कर रहा रोबोट डॉग!
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस के दौरान, चंपक हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया.IPL के इतिहास में ये पहली बार है जब AI बेस्ड रोबोट कैमरा असिस्टेंट को मैदान पर लाया गया है जो न सिर्फ रिकॉर्डिंग करता है, बल्कि खिलाड़ियों के साथ इंटरऐक्ट भी करता है. एक और वायरल वीडियो में चंपक को प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों से मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. ये खुद खिलाड़ियों के पास जाता है और उनकी नकल उतार कर प्रैक्टिस करने लग जाता है मानों मैच इसे ही खेलना हो. इससे पहले चैन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चंपक डॉग के साथ मस्ती करते दिखाई दिए थे, वो तो इसे उठाकर अपने साथ तक ले गए थे.
IPL is known for getting something new every year🤣👍 pic.twitter.com/o7mlFys9Vy
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) April 19, 2025
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स भी हैं हैरान
चंपक के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिन्हें अब तक लाखों करोड़ों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. अब यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये आईपीएल चल रहा है या सिनेमा. एक और यूजर ने लिखा...क्रिकेट में भारत आगे है लेकिन दुनिया की तकनीक में अभी काफी पीछे चल रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रोबोट डॉग को देखकर अलग ही रोमांच आता है.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















