दिव्यांग लड़के को खरीदनी थी व्हीलचेयर, अनजान शख्स ने ऐसे की मदद, इंसानियत से भरपूर है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहा ये एक छोटा वीडियो दिखाता है कि एक कंटेंट क्रिएटर, एक विकलांग लड़के को व्हीलचेयर दिलाने और अपने होम टाउन वापस जाने में मदद करता है.

Trending Humanity Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों की संख्या में वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सीधा हमारे दिल को छू जाते हैं. आजकल की दुनिया में जहां लोग, अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं, वहीं एक इंसान को दूसरे की मदद करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिलेगा, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर, एक विकलांग की मदद करता है.
इंस्टाग्राम यूजर "@prerit_raho" ने एक वीडियो हाल ही में शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग लड़के की मदद करते हुए नजर आ रहा है. कई लोगों ने इस इंस्टाग्रामर की जमकर तारीफ की है और उसके इन प्रयासों की सराहना की है. ये वीडियो देखने के बाद यकीन मानिए आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जायेगी.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
दिव्यांग लड़के को दिलाया व्हीलचेयर
हाल ही में शेयर किए गए इस छोटे से वीडियो में आप एक इंस्टाग्रामर को, एक दिव्यांग लड़के का इंटरव्यू लेते हुए देखेंगे. ये लड़का उस दौरान बताता है कि वह व्हीलचेयर खरीदने के लिए शहर आया था, लेकिन वो ले नहीं सका. उसने ये भी बताया कि अब उसकी ख्वाहिश बस अपने गाँव वापस जाने की है, लेकिन उसके पास ऐसा करने के लिए पैसे नहीं हैं. वीडियो में आगे दिखाया जाता है, कि ये इंस्टाग्रामर, दिव्यांग लड़के के साथ व्हीलचेयर खरीदने के लिए जाता है. इतना ही नहीं वह उसे बस की सीट तक बैठाकर और उसको कुछ रुपयों से मदद भी करता है. ये पूरा वीडियो देखकर कोई भी इमोशन में बह जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Video: दादी के गहने छीनकर भाग रहे थे बदमाश, फिर पोती ने ऐसे पकड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















