एक महीने तक पी सिर्फ शराब! जिंदा रहने की सनक ने उतारा मौत के घाट- हैरान कर देगी खबर
दिन में जब बेटा स्कूल से घर आया, तो उसने अपने पापा को बेहोश देखा. वह बहुत घबरा गया और मदद के लिए लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक उसके पापा की मौत हो चुकी थी.

थाईलैंड के रेयोंग शहर में एक आदमी की मौत हो गई. वह आदमी एक महीने से खाना नहीं खा रहा था, वह सिर्फ बीयर पी रहा था. जब उसके घर में लोग पहुंचे, तो वह अपने बिस्तर पर मरा हुआ मिला और उसके चारों तरफ 100 से ज्यादा खाली बीयर की बोतलें पड़ी थीं. इस आदमी का नाम था थावीसाक नामवोंगसा. उसकी उम्र 44 साल थी. वह पहले शादीशुदा था, लेकिन अब अकेला रहता था. उसके एक 16 साल का बेटा है. बेटे ने बताया कि उसके पापा कई दिनों से सिर्फ शराब पी रहे थे. उस दिन जब बेटा स्कूल से घर आया, तो उसने अपने पापा को बेहोश देखा. वह बहुत घबरा गया और मदद के लिए लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक उसके पापा की मौत हो चुकी थी.
एक महीने तक शख्स ने पी सिर्फ शराब, फिर हो गई मौत
जब मदद करने वाले लोग उस आदमी के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके कमरे में जमीन पर 100 से भी ज्यादा खाली बीयर की बोतलें सजी हुई थीं. वो बोतलें ऐसे रखी गई थीं कि बस बीच में एक छोटा-सा रास्ता बचा था जिससे वो आदमी अपने बिस्तर से उठकर अंदर-बाहर जा सकता था. उसके 16 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि वो रोज अपने पापा के लिए गरम खाना बनाता था. लेकिन उसके पापा कुछ भी नहीं खाते थे. वो बस बीयर पीते थे और पिछले एक महीने से यही कर रहे थे. बेटे को अपने पापा की सेहत की कोई बड़ी बीमारी के बारे में नहीं पता था. लेकिन उसने बताया कि उसके पापा बहुत उदास थे क्योंकि उनका तलाक हो गया था. शायद उसी ग़म की वजह से उन्होंने खाना छोड़ दिया और सिर्फ़ बीयर पीने लगे.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
यूजर्स हुए भावुक, कुछ ने जताई हैरानी
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ लोग हैरत में पड़ गए और इस पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा...तलाक के बाद मर्द ही परेशान होता है, महिलाएं तो अपना ठिकाना खोज ही लेती है. एक और यूजर ने लिखा...एक औरत के पीछे खुद का नुकसान करके मौत पा ली, शुद्ध मूर्खता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उस महिला को शर्म नहीं आई, 16 साल के बेटे और अपने पति को छोड़कर चली गई.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























