औरतों की भीड़ में ठुमके लगा-लगाकर नाचा लड़का तो देखने वालों की आ गई मौज, यूजर्स ने पूछ लिया- भाई तू थोड़ा बहन है क्या?
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव या मोहल्ले के माहौल में कई महिलाएं इकट्ठी बैठी हुई हैं. उनके बीच में एक लड़का खड़ा होकर डांस करता है.

सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का इस कदर डांस करता नजर आ रहा है कि उसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. उसके हाव-भाव और ठुमकों को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह लड़का है. यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
लड़कियों की तरह ठुमके लगाने लगा लड़का, वायरल हो गया वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव या मोहल्ले के माहौल में कई महिलाएं इकट्ठी बैठी हुई हैं. उनके बीच में एक लड़का खड़ा होकर डांस करता है. शुरुआत में उसका डांस सामान्य लगता है लेकिन जैसे-जैसे गाना बजता है, वह पूरे जोश में आ जाता है और एक के बाद एक जबरदस्त ठुमके लगाने लगता है. लड़के के डांस मूव्स के साथ-साथ उसके हाव-भाव देखने लायक हैं. चेहरे पर अदाएं, आंखों से इशारे और हाथों के मूवमेंट, सबकुछ ऐसा लगता है मानो वह किसी लड़की की तरह डांस कर रहा हो. यही वजह है कि वीडियो देखने वाले लोग कह रहे हैं कि उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह लड़का है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने कर डाली किरकिरी, तो किसी ने की डांस की तारीफ
वीडियो में आस-पास बैठी महिलाएं भी इस नजारे का खूब आनंद ले रही हैं. कई महिलाएं हंसते हुए तालियां बजा रही हैं तो कुछ उसे चीयर कर रही हैं. माहौल पूरी तरह मस्ती और ठहाकों से गूंज उठा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि यह लड़का तो लड़की से भी अच्छा डांस करता है, तो किसी ने मजाक में कहा कि इसे बॉलीवुड फिल्मों में होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा कि भाई तू थोड़ा सा बहन है क्या? वहीं कुछ लोगों ने इसे "टैलेंट का खजाना" बताया है. वीडियो को corporate_vala0001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
Source: IOCL






















