लेबर रूम में दर्द से कराह रही थी पत्नी! पति ने की ऐसी हरकत कि हंसते हंसते हो गई लोटपोट- वीडियो वायरल
Viral Video: उसका चेहरा दर्द से थोड़ा परेशान नजर आता है. लेकिन तभी जो नजारा सामने आता है उसने सबको मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा.

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब और इमोशनल वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. यह वीडियो लेबर रूम का बताया जा रहा है. जहां एक महिला बेड पर लेटी हुई है और बच्चे को जन्म देने से पहले प्रसव पीड़ा से गुजर रही है. उसका चेहरा दर्द से थोड़ा परेशान नजर आता है. लेकिन तभी जो नजारा सामने आता है उसने सबको मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा.
लेबर पेन से परेशान पत्नी के लिए पति ने किया डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लेबर रूम में डॉक्टर और नर्स कोई नहीं है शायद अपनी तैयारियों में जुटे हैं. महिला बेड पर लेटी है और उसके माथे पर हल्की परेशानी झलक रही है. तभी उसका पति अपने मोबाइल पर पंजाबी गाना बजाता है और ताल पर मस्त होकर डांस करने लगता है. वह बीच-बीच में ऐसे फनी स्टेप करता है कि लेबर रूम में का माहौल खुशनुमा हो जाता है. पति की इस कोशिश को देखकर पत्नी का चेहरा भी खिल उठता है. दर्द की जगह वहां हंसी और खुशी का माहौल बन जाता है.
View this post on Instagram
रील खत्म कर जताया बेशुमार प्यार
पति अपनी पत्नी को डांस करते हुए लाड प्यार भी करता है. रील खत्म होने के बाद वो अपनी पत्नी के गालों को सहलाता है और उसे प्यार करता है जिसके बाद पत्नी का चेहरा खुशी से भर जाता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्यार और देखभाल किसी भी दर्द की सबसे बड़ी दवा है. जब इंसान अकेला और परेशान महसूस करता है तो अगर कोई अपना हंसाकर उसका साथ दे दे तो मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को kaippan_vlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेचारी सोच रही होगी कि पैदा होने वाला भी कहीं कार्टून ना निकल जाए. एक और यूजर ने लिखा...पति पत्नी ही एक दूसरे का साथ देते हैं, वरना दुनिया तो बेवफा थी और रहेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, दिन बना दिया वीडियो ने तो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















