चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद चर्चा में हार्दिक पांड्या की नई घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने अपने हाथों में फाइनल वाले दिन जो घड़ी पहनी थी उसकी कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Trending Video: भारत ने आखिरकार न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच के साथ काफी सारी ना भूलने वाली यादें रहीं. जैसे 12 साल बाद वनडे आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म होना इसके अलावा न्यूजीलैंड से साल 2000 का बदला पूरा करना. लेकिन इन सभी के बीच हार्दिक पांड्या की वो घड़ी भी लोगों के जहन से ऐसी जुड़ी कि लोग उसे भुला नहीं पा रहे हैं. जी हां, आप भी अगर उस घड़ी की कीमत जान लेंगे तो शायद आप भी उसे नहीं भूला पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने अपने हाथों में फाइनल वाले दिन जो घड़ी पहनी थी उसकी कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी गई है.
चैंपियन ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक ने पहनी 21 करोड़ की घड़ी!
दरअसल, सोशल मीडिया पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का एक वीडियो वायरल है जिसमें चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो ट्रॉफी के साथ अलग अलग तरह के पोज दे रहे हैं, इसी पोज में उनके हाथ में बंधी वो घड़ी एक्सपोज हो गई जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी (Richard Mille RM27-04 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान में उतरे.
View this post on Instagram
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहनी 15 करोड़ रुपये की घड़ी
इस घड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वेबसाइट पर सिर्फ आपको शिपिंग चार्ज के बारे में बताया गया है, जबकि घड़ी की कीमत जानने के लिए आपको वेबसाइट पर रिक्वेस्ट का ऑप्शन क्लिक करना होगा. लेकिन ऐसा दावा है कि घड़ी की कीमत 21 करोड़ रुपये है. इससे पहले भी हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान में उतरे थे जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई थी.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर वीडियो को celebwatchspotter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...राफेल नडाल का एडिशन है. एक और यूजर ने लिखा..हार्दिक भाई खूब पैसा छाप रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये घड़ी आपको चीन में 50 से 60 हजार रुपये में मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















