अम्मा ने शाहरुख खान को अपना क्रश बताया, आपने देखा ये वीडियो? किंग खान ने भी किया रिप्लाई
Viral Video: एक बुजुर्ग महिला ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अपना क्रश बताने वाला वायरल वीडियो सामने आया है, जिस पर अभिनेता का दिल छू लेने वाला रिएक्शन भी आया है.

SRK Fan Old Woman Video: सुपरस्टार शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाना जाता हैं और दुनिया भर में उनके हर एज ग्रुप के अनगिनत प्रशंसक मौजूद हैं. खासकर फिल्मों में अपनी रोमांटिक इमेज की वजह से अधिकतर महिलाओं के दिल में एसआरके ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है. उनकी ऐसी ही एक फैन का एक वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है, जो ट्विटर यूजर की दादी का है, जिनका बॉलीवुड के बादशाह पर 'हमेशा से क्रश' रहा है. है ना ये बेहद दिल छू लेने वाली बात.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को टैग करते हुए, सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने अपनी दादी का एक वीडियो कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि, "पता चला @iamsrk मेरे बा का हमेशा के लिए क्रश है! आशा है कि यह उन तक पहुंच जाएगा." इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पोते के पूछने पर दादी बताती है कि उनका फेवरेट स्टार्ट धर्मेंद्र और शाहरुख खान है. आगे पूछने पर वो बताती हैं कि शाहरुख उनका हमेशा से क्रश रहा है. आगे उनका पोता फिर उनसे पूछता है कि रणवीर सिंह या रणबीर कपूर नहीं ? इस पर दादी "न" में अपना सिर हिला देती है और शर्माकर बताती हैं कि उनको शाहरुख खान बहुत पसंद हैं.
वीडियो देखिए:
Huṁ paṇa tanē prēma karuṁ chuṁ Baa. https://t.co/nZLzYhafFl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 22, 2023
शाहरुख खान ने कहा लव यू टू...
इस पोस्ट में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान को भी टैग किया है और कहा है कि आशा करता हूं ये पोस्ट बादशाह तक पहुंचेगी. ये पोस्ट वास्तव में पठान अभिनेता का ध्यान अपनी ओर खींचती है, जिन्होंने बुजुर्ग महिला की बात का जवाब उनकी ही भाषा यानी गुजराती में जवाब दिया और एक बार फिर से साबित कर दिया कि शाहरुख खान को "रोमांस का बादशाह" क्यों कहा जाता है. अभिनेता ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए जो लिखा है वो किसी भी दिल जीत लेगा. पोस्ट पर किंग खान ने जवाब दिया, "हम पाँसा तने प्रेमा करुम चुम बा." बुजुर्ग महिला का दिलचस्प वीडियो और उस पर आया शाहरुख खान का दिलकश जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Vijay Sethupathi का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























