पलकें झपकी नहीं और जमीन में धंस गई पूरी बिल्डिंग, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
हाल ही में देश के कई कोनों में बाढ़ ने जानलेवा तबाही मचाई है. खासकर पंजाब और पहाड़ी इलाकों में हालात बेहद खराब है. लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको हैरानी के साथ साथ राहत की सांस भी आएगी.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठे. वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ से आई नमी और जमीन खिसकने की वजह से अचानक एक तीन मंजिला मकान पूरी तरह धंस जाता है और सीधा खाई में जा गिरता है. यह मंजर इतना खौफनाक है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में देश के कई कोनों में बाढ़ ने जानलेवा तबाही मचाई है. खासकर पंजाब और पहाड़ी इलाकों में हालात बेहद खराब है. लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको हैरानी के साथ साथ राहत की सांस भी आएगी.
बाढ़ से आई नमी में मिट्टी खिसकी और खाई में गिर गया तीन मंजिला मकान
वीडियो की शुरुआत में इमारत एकदम सामान्य दिखती है. लोग उसके आसपास खड़े हैं और अचानक इमारत के नीचे से मिट्टी खिसकती है. कुछ ही सेकंड में पूरी बिल्डिंग धीरे-धीरे झुकने लगती है और देखते ही देखते धड़ाम से खाई में गिर जाती है. इस दौरान वहां मौजूद लोग इधर-उधर नजर आते हैं. हालांकि, इंटरनेट की दुनिया में लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो अब पहले से ज्यादा सामने आ रहे हैं. बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं अक्सर इस तरह के दृश्य पैदा कर देती हैं. यूजर्स का कहना है कि असली घटनाओं में भी कई बार मकान और इमारतें इसी तरह पलक झपकते ही जमींदोज हो जाती हैं.
Ai का नाम सुना है 😂..!!
— Jaswantbhayal_9 (@_official_009) September 5, 2025
उड़ता भारत 🦇😁 #ai #bb27 pic.twitter.com/4YYiUpszPv
यूजर्स रह गए हैरान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा... “ये तो वाकई बहुत डरावना है.” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा...“अब घर बनाने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा कि नींव कितनी मजबूत है.” एक और यूजर ने लिखा...“इंसान कितनी भी ऊंची इमारत बना ले, प्रकृति के आगे सब कुछ छोटा है.” कुछ यूजर्स ने इसे एआई वीडियो बताते हुए खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















