लगता है भाई सरकारी नौकरी वाला है...दहेज नहीं मिला तो भड़क गया दूल्हा, सबके सामने काटा बवाल, देखें वीडियो
दूल्हा शादी की रस्मों के बीच ऐसा रूठा की जोर जोर से चिल्लाने लगा.." मुझे शादी नहीं करनी" वजह थी मनमुताबिक दहेज का न मिलना. घर वालों ने खूब मनाया, लेकिन लालची दूल्हा किसी के बस में नहीं आया.

Trending Video: जरा सोचकर देखिए, शादी की तैयारियां चल रही हों, दूल्हे राजा पूरे ठाठ बाट और बारात के साथ दुल्हन के घर पधार चुके हों. हवन जल रहा हो और रस्मों रिवाज के बीच जब बारी आए दूल्हे को तोहफों से नवाजने की तो दूल्हा फैल जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दूल्हा शादी की रस्मों के बीच ऐसा रूठा की जोर जोर से चिल्लाने लगा.." मुझे शादी नहीं करनी" वजह थी मनमुताबिक दहेज का न मिलना. घर वालों ने खूब मनाया, लेकिन लालची दूल्हा किसी के बस में नहीं आया और अपनी मालाएं वगैरह तोड़कर अपने स्थान से उठ जोर जोर से चीखने लगा.
मंडप पर जोर जोर से चीखने लगा दूल्हा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी की शहनाइयों के बीच अचानक ऐसा तूफान आया कि पंडित जी की माला भी हिल गई और मेहमानों की सांसें थम गईं. मंडप में बैठा दूल्हा, जो अभी अभी वरमाला पहन चुका था, अचानक दहाड़ मारकर चिल्लाने लगा "मुझे शादी नहीं करनी." हैरानी की बात ये है कि दूल्हे के तेवर देखकर ऐसा लगा मानो उसमें कोई ‘जिन्न’ घुस गया हो. आंखें लाल, चेहरा तमतमाया हुआ और आवाज ऐसी मानो आसमान फटने वाला हो. मामला दहेज से जुड़ा निकला. दूल्हे को जैसे ही पता चला कि दहेज में वो कार या रकम नहीं मिली जिसकी उसने उम्मीद की थी, उसने वहीं हंगामा शुरू कर दिया.
Kalesh over not getting Dowry (Groom got angry for not getting dowry, left marriage rituals in middle) Bareilly pic.twitter.com/gfKf4ew4tY
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2025
मनमुताबिक दहेज न मिलने पर खोया आपा!
मौका था शादी से जुड़े रस्मों रिवाज का, जहां दूल्हे ने ऐसा ड्रामा किया कि बॉलीवुड वाले भी शरमा जाएं, मंडप में सिर्फ तमाशा और अफरा तफरी रह गई. पंडित जी जो मंत्र पढ़ रहे थे, वो रुक गए. एक तरफ हवन कुंड की तैयारी हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर दूल्हे की आंखों में लाल आग भड़क रही थी. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है भाई के पास दो दो सरकारी नौकरियों के ऑफर लेटर पड़े हैं. एक और यूजर ने लिखा...लालची को लात मारकर भगा देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, इतना गुस्सा है तो शादी के बाद क्या ही करेगा.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























