Video: देसी दादी से पोते ने पूछा सवाल, जवाब सुनकर लोग बोले- बूढ़ी अम्मा से पंगा नहीं लेने का
Funny Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में आप देखेंगे कि एक दादी और पोते के बीच सवाल जवाब का दौर चल रहा है. एक सवाल का जवाब सुनकर ऑनलाइन पब्लिक बोली ये बहुत बढ़िया था.

Trending Dadi Ka Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किस्म-किस्म के वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें कुछ वीडियो बहुत कलात्मक तो कुछ बेहद इमोशनल होते हैं और कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर यूजर्स लोट-पोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक दादी का भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका पोता उनसे कुछ सवाल करता नजर आता है.
ऑनलाइन वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि एक पोता को अपनी दादी से कुछ मजे लेने की सूझी तो वो उनसे कुछ बे सिर पैर के सवाल करने लगता है. दादी अम्मा भी कुछ कम नहीं थी, एक सवाल पर बिदकते हुए वो ऐसा जवाब देती है कि लोग बस सुनते रह जाते हैं. वीडियो में देसी दादी का स्वैग देखते ही बनता है.
वीडियो देखिए:
दादी से पंगा नहीं 👏😄 pic.twitter.com/bGETfCGgOm
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 16, 2022
दादी से पंगा लेना पड़ा भारी
वीडियो में आपने देखा कि एक पोता अपनी दादी अम्मा से कुछ सवाल करता है. पोता पहले पूछता है कि- ‘एक बात बताओ, मेरे भाई को आपने मांगा दुआ से तो मेरा भाई हो गया. फिर मां ने मेरी बहन को दुआ से मांगा तो वो हो गई.’ इसके बाद पोता चुटीले अंदाज में दादी से पूछता है कि- ‘एक बात बताओ दादी, मेरे को किसने मांगा.’ इस पर दादी जो जवाब देती है उसको सुनकर आपकी हंसी भी नहीं रुकी होगी.
वायरल हुआ दादी पोते का वीडियो
ट्विटर पर इस दिलचस्प वीडियो को "@Gulzar_sahab" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस पर एक मजेदार कैप्शन भी दिया हुआ है जिसमें लिखा है कि, ‘दादी से पंगा नहीं.’ इस क्लिप अब तक 16 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं सैकड़ों लोगों ने इस मजेदार क्लिप को लाइक भी किया है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ ही रही है. एक यूजर ने दादी के जवाब पर चटखारे लेते हुए लिखा है कि, "अरे दादी, लास्ट वाला जवाब तो कताई जहर है."
ये भी पढ़ें:
"शोले" स्टाइल में बाइक भगा रहे थे दोस्त, आगे जो हुआ उसे देख हंसी छूट जाएगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















