"शोले" स्टाइल में बाइक भगा रहे थे दोस्त, Video में आगे जो हुआ उसे देख हंसी छूट जाएगी
Funny Video: एक मजेदार वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा जिसमें "जय-वीरू" की स्टाइल में दोस्त लोग बाइक चला रहे होते हैं और तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जायेगी.

Trending Funny Video: आपने अगर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 1975 में आई शोले फिल्म तो देखी ही होगी. इस मूवी में इन अभिनेताओं के निभाए गए "जय-वीरू" के किरदार इतना ज्यादा चर्चित हुआ कि सभी इनकी दोस्ती की मिसाल असल जिंदगी में भी देने लगे. फिल्म में दोनों दोस्तों को एक ही बाइक पर सवार दिखाया जाता है, जो हिट गाना "ये दोस्ती नहीं तोड़ेंगे" गाते नजर आते हैं. इसी सीन को एक तरह से रीक्रिएट करते हुए, कुछ दोस्त नजर आते हैं, लेकिन वीडियो में आगे जो होता है, वो बहुत मजेदार है.
एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तीन दोस्त जय-वीरू की स्टाइल में बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आपके मुंह से निकल सकता है कि "गई भैंस पानी में."
वीडियो देखें:
— Lo+Viral 🔥 (@TheBest_Viral) November 14, 2022
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आपने देखा कि एक ही बाइक पर तीन दोस्त बैठे हुए हैं. तीसरा बंदा बाइक में लगी साइड कार में शोले फिल्म की तरह बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये साइड बार रस्सी की मदद से कार से बंधी हुई है और ये काफी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही है. इसी दौरान इन दोस्तों की बाइक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और झाड़ियों की तरफ घूम जाती है.
वायरल है ये मजेदार वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो को देखकर किसी यूजर को बॉलीवुड फिल्म शोले तो किसी को हॉलीवुड मूवी 'इंडियाना जोन्स' की जोरों से याद आ रही है.
इस फनी वीडियो को ट्विटर पर "@TheBest_Viral" नाम की आईडी से किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 1.8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं 7 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























