लड़की ने बीच सड़क उतारे अपने कपड़े, घूरते रहे लोग- वीडियो देख अपना माथा पीट लेंगे आप
कुछ लोगों के सिर पर वायरल होने का ऐसा भूत सवार है कि लोग बीच सड़क पर ही कपड़े उतार रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बीच सड़क पर कपड़े उतारती दिखाई दे रही है.
Trending Video: सफलता पाना एक वक्त पर काफी ज्यादा मुश्किल था.लोग इसे पाने के लिए जी तोड़ मेहनत किया करते थे तो कई लोग अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के बाद इसके आखिरी मरहले पर सफलता को अपने हाथों में देखते थे. लेकिन आज के वक्त में सफलता पाना और फेमस होना उतना मुश्किल रहा नहीं है. सोशल मीडिया ने जब से लोगों का हाथ थामा है तब से लोग आसानी से वायरल होकर फेमस हो जा रहे हैं.
आपने पिछले दिनों कथित तौर पर 96 लाख के कर्ज में डूबे एक लड़के की कहानी तो सुनी होगी, अब मीडिया रिपोर्ट्स उसे झूठा और वायरल होने के लिए किया गया स्टंट कह रही है. लेकिन कुछ लोगों के सिर पर अब वायरल होने का ऐसा भूत सवार है कि लोग बीच सड़क पर ही कपड़े उतार रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर अपने कपड़े उतारती हुई दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
बीच सड़क अपने कपड़े उतारने लगी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बीच सड़क पर अपने कपड़े उतारती हुई दिखाई दे रही है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही इस लड़की का नाम नेल्ली मेस है जो कि एक सोशल मीडिया का एक बड़ा चेहरा है. इंस्टाग्राम पर नेल्ली के 7 लाख से ज्यादा फोलॉअर हैं और वो आए दिन अजीब तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. वायरल हो रहे वीडियो में नेल्ली चलते हुए अचानक बीच सड़क पर खड़ी हो जाती है. इस दौरान नेल्ली ने डेनिम शर्ट और मॉडर्न डेनिम पेंट पहनी हुई है. लेकिन वो अचानक सड़क पर अपने कपड़े उतारने लग जाती है.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
कपड़ो में छिपा सिक्रेट हुआ रिवील
नेल्ली जैसे ही बीच सड़क पर अपने कपड़े उतारने लगती है वैसे ही लोग उसे घूर घूर कर देखने लग जाते हैं. लोगों के पैर मानों थम से जाते हैं और वो अपनी मोबाइल निकालकर नेल्ली का वीडियो शूट करने लग जाते हैं. बीच सड़क पर सबसे पहले नेल्ली अपनी शर्ट उतारती है तो लोगों की आंखें एक दम हैरानी से उसे देखने लग जाती है. क्या लड़का क्या लड़की हर कोई खड़े बस नेल्ली को निहार रहा है. इसके बाद नेल्ली अपने और कपड़े उतारती है तो अंदर से उसने एक खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई होती है. नेल्ली का सिक्रेट ओपन होने के बाद लोग वहां से चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को NELLY MES नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं कई लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मेरी बेटी भी स्कूल जाने के बाद ऐसा ही करती है. एक और यूजर ने लिखा...लड़की को अटेंशन लेना अच्छे से आता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गजब टोपीबाज औरत है भाई.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो