पापा की परी ने नशे में तोड़ी सारी मर्यादाएं! आशिक संग बाइक पर खड़े होकर कर दी छिछोरी हरकत
Viral Video: लड़की बाइक पर दो लड़कों के बीच बैठकर हुड़दंग मचाती दिख रही है. इसके बाद वो चलती बाइक पर खड़े होकर जो हरकत करती है उसे देखकर किसी का भी खून खौल उठेगा.

देश में नशा और छपरीपना आम होता जा रहा है. शराब के नशे में अजीब हरकतें करते लोग तो आपने सोशल मीडिया पर खूब देखे होंगे. लेकिन कई बार लोग नशे की हालत में हदें पार कर देते हैं और फिर उनकी अकल ठिकाने लगाने पुलिस को आगे आना पड़ता है. हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बाइक पर दो लड़कों के बीच बैठकर हुड़दंग मचाती दिख रही है. इसके बाद वो चलती बाइक पर खड़े होकर जो हरकत करती है उसे देखकर किसी का भी खून खौल उठेगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दो युवकों के साथ बाइक पर स्टंट करती दिखाई दी लड़की
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं. इनमें एक लड़की और दो लड़के शामिल हैं. लड़की दोनों लड़कों के बीच खड़ी है और बुरी तरह से नशे में दिखाई पड़ रही है. रील बनाने का खुमार इस कदर सिर पर हावी है कि लड़की चलती बाइक पर खड़े होकर कैमरे के सामने फ्लाइंग किस दे रही है. बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने लड़की को पकड़ा हुआ है. जिसके बाद लड़की हुड़दंग मचाते हुए तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट दिखाती नजर आ रही है. वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है.
सड़कों पर फ्लाइंग किस देती दिखी लड़की
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 28, 2025
वायरल वीडियो राजधानी भोपाल की है जहां देर रात तेज रफ्तार बाइक पर सवार एक लड़की नशे की हालत में झूमते नजर आ रही है !!
लड़की नशे में इतनी धुत थी कि उसे कुछ होश हवास नहीं था, सड़क के अगल-बगल से आने जान वाली गाड़ियों को ना सिर्फ ये लड़की फ्लाइंग… pic.twitter.com/rvWQircP3Y
तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर दिए फ्लाइंग किस
सड़क पर उत्पात मचा रही लड़की का ये वायरल वीडियो भोपाल के vip रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में कैद हुई लड़की का ये दृश्य लोगों को काफी हैरान कर रहा है. दो दिनों से वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बताया जा रहा कि वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन राहगिरों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था. वीडियो में दिख रही काले रंग की बाइक महाराष्ट की बताई जा रही है.
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'लड़की नशे में इतनी धुत थी कि उसे कुछ होश हवास नहीं था, सड़क के अगल-बगल से आने जाने वाली गाड़ियों को न सिर्फ ये लड़की फ्लाइंग किस देती नजर आई बल्कि पूरे रास्ते जोर-जोर से गालियां भी दे रही थी. वीडियो में नशे की हालत में धुत लड़की को दो युवकों के बीच बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते भी देखा जा सकता है.'
यह भी पढ़ें: किसके नाम दर्ज है बर्फ में दबकर सबसे ज्यादा दिन तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड, हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शन
वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पकड़कर अंदर डालो, सारा भूत उतर जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...सख्त से सख्त जुर्माना लगाया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रील एक दिन सभी को बर्बाद करके मानेगी.
यह भी पढ़ें: पूरे ससुराल में डर का माहौल है! बहू की बॉडी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























