घटिया सिबिल स्कोर की भेंट चढ़ा दूल्हा! सिबिल परफॉर्मेंस देख दुल्हन के घर वालों ने वापस लौटाई बारात, जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल दावे के मुताबिक शादी होने से ठीक पहले उस शख्स को नकार दिया गया जो अपनी दुल्हन लेने पूरे इंतजाम के साथ आया था. घटना महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर की है.

Trending News: रिश्ता करने के लिए जब दो परिवार आपस में बैठते हैं तो कई पहलुओं पर मशवरा किया जाता है. बात चाहे तोहफों की हो, खाने की हो, मेहमानों की संख्या की हो या फिर दूल्हे के कामकाज की. इन सभी बातों का खास ख्याल रखते हुए कोई भी रिश्ता बनाया जाता है. लेकिन हाल ही में एक रिश्ता उस वक्त बुरे वक्त की भेंट चढ़ गया जब लड़की वालो ने सिर्फ सिबिल स्कोर की वजह से बारात वापस लौटा दी. जी हां, दूल्हे का खराब सिबिल स्कोर देखकर लड़की के घर वालों का ऐसा माथा ठनका कि उन्होंने शादी से ठीक पहले रिश्ता ही खत्म कर दिया.
कम सिबिल स्कोर पर लड़की वालों ने वापस लौटाई बारात
सोशल मीडिया पर वायरल दावे के मुताबिक शादी होने से ठीक पहले उस शख्स को नकार दिया गया जो अपनी दुल्हन लेने पूरे इंतजाम के साथ आया था. घटना महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर की है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्ष शादी की रस्मों को अंतिम रूप देते हुए शादी की ओर बढ़ ही रहे थे कि दुल्हन के चाचा ने दूल्हे का सिबिल स्कोर जांचने का फैसला किया. बस वहीं से चीजें बदल गई और सब खराब हो गया. चाचा ने जब सिबिल स्कोर देखा तो वो हैरान रह गए. होने वाले दूल्हे के नाम पर अलग अलग बैंकों से कई तरह के लोन थे और उसका सिबिल स्कोर भी कम था. आपको बता दें कि आपका कम सिबिल स्कोर इस बात को दिखाता है कि आप वक्त पर अपना लोन नहीं भर पा रहे हैं.
दुल्हन के चाचा ने अचानक जांचा सिबिल स्कोर
दुल्हन के चाचा ने तर्क दिया कि यह दूल्हा पहले से ही इतने लोन लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. यह शख्स उनकी भतीजी के लिए सही नहीं होगा. जिसके बाद दुल्हन के बाकी घर वाले भी चाचा की इस बात से सहमत हो गए और उन्होंने शादी वहीं कैंसिल कर दी. दरअसल, यह सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (Credit Information Report) के आधार पर बताया जाता है. इस रिपोर्ट में आपकी तरफ से अब तक लिए लोन और क्रेडिट कार्ड्स की पूरी जानकारी होती है. आपके लोन की ईएमआई (EMI), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल और इनके बिलों का भुगतान आप किस तरीके से करते हैं.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
यूजर्स ने लड़की पक्ष को लताड़ा
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. इंटरनेट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा...इस तरह के लालची लोगों से दूर ही रहें तो अच्छा है. सही हुआ बेचारा दूल्हा बच गया. एक और यूजर ने लिखा...जो लोग रिश्तों से ज्यादा पैसों को महत्व देते हैं उनसे शादी टूट जाना ही बेहतर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लालची चाचा ने सही किया, दूल्हा एक लालची परिवार की भेंट चढ़ने से बच गया.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















