बीच सड़क छोटी लड़की ने किया जबरदस्त डांस, दिल जीत रहा है Video
Viral Video: वायरल वीडियो में भीड़-भाड़ वाली सड़क पर फिल्म शमशेरा के गाने पर नन्ही लड़की को डांस करते देखा गया है. उसके आत्मविश्वास और डांस ने लोगों के दिल जीत लिया है.

Trending Dance Video: ये तो सभी जानते हैं कि डांस अपने विचारों और खुशी को जाहिर करने का सबसे बढ़िया तारीका होता है. बहुत कम अवसर ऐसे आते हैं जब लोगों को दिल खोलकर डांस करते देखा जाता है, लेकिन कुछ लोगों में टैलेंट इतना भरा होता है कि वो हर स्थिति में जोरदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहते हैं. अब इस वायरल हो रहे वीडियो में इस छोटी लड़की को ही ले लीजिए, जो इतनी भीड़ वाली सड़क पर भी पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आ रही है.
बड़ों के साथ ही साथ बच्चों को भी ट्रेंडिंग गानों पर वीडियो बनाते देखा गया है. लोगों के बीच, एक गली में बॉलीवुड गाने पर पूरे जोश के साथ नाचती एक छोटी लड़की का ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो वायरल हो गया है. इस लड़की को रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म शमशेरा के गाने "जी हुजूर" पर बड़ी खूबसूरती से डांस करते वीडियो में देख जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
आत्मविश्वास से किया लड़की ने डांस
वीडियो आपने देखा कि छोटी लड़की जोशीले अंदाज में डांस कर रही है जबकि उसके पास से लोगों की भीड़ को गुजरते हुए देखा जा सकता है. एक पुलिसकर्मी भी उसके पास से गुजरता है और लड़की का डांस देखकर मुस्कुराता भी है जैसे उसकी तारीफ कर रहा हो. वहीं अपने डांस में तल्लीन लड़की सिर्फ अपने स्टेप्स पर ध्यान दे रही होती है.
डांस वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ये डांस वीडियो वायरल हो गया है और इसे 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. लगभग ढाई लाख यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिज़न ने लड़की के डांस को पसंद किया और उसकी जमकर तारीफ भी है. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस वाले देख के स्माइल कर रहे हैं सिस्टर." एक अन्य ने लिखा, "सो गुड परी."
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















