दीदी ने बारात में किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- इतने झटके नहीं...कंधा न उतर जाए; देखें वीडियो
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बारात में लड़की के खतरनाक डांस का वीडियो. धांसू स्टेप्स देख कर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स. देखें पूरा वीडियो.

आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कोई डांस करता है, कोई अजीबोगरीब हरकतें दिखाता है, तो कोई अपनी अपने कामों से लोगों को हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. जिसमें एक लड़की बारात में ऐसे जोश से नाचती नजर आ रही हैं कि देखने वाले भी चौंक गए.
लड़की के खतरनाक डांस स्टेप्स में इतनी एनर्जी है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. वीडियो देख के बहुत से यूजर्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ ने लिखा कि इतने झटके तो बिजली में नहीं आते. तो किसी ने कहा कंधा न उतर जाए. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
लड़की ने बारात में किया जबरदस्त डांस
शादियों की बारात में अक्सर तरह-तरह के डांस देखने को मिल जाते हैं. कोई स्टेप्स से चौंका देता है तो कोई अपनी एनर्जी से सबका ध्यान खींच लेता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. एक लड़की जबरदस्त जोश के साथ डांस करती नजर आ रही है. उसे देखकर साफ लग रहा है कि वो अपने डांस में पूरी तरह खो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Video: अरे बाप रे! दो सांडों की लड़ाई का खतरनाक वीडियो वायरल, चाय की टपरी तक खींच ले गए
बारात में लड़की का यह डांस देखकर हर कोई हैरान दिख रहा है. वीडियो में लड़की की एनर्जी वाकई देखने लायक हैं. लड़की के इस अंदाज ने लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
किसी की शादी भी नहीं हो रही की बारात में चले जाते 😜 pic.twitter.com/S4RDte4DNm
— Sweta Srivastava (@swetasamadhiya) July 30, 2025
यह भी पढ़ें: Video: स्कूटी पर 7 लड़के सवार, कोई दाएं लटका तो कोई बाएं, पुलिस ने काटा 21 हजार का चालान
लोग बोले-कहीं कंधा न उतर जाए
वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @swetasamadhiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. वीडियो में लड़की के जोश से भरे डांस ने सभी का ध्यान खींचा है. कुछ लोगों ने उसकी एनर्जी की तारीफ की तो कई यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा,'इतने झटके तो बिजली में भी नहीं आते.' तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, 'कहीं कंधा न उतर जाए दीदी का!' एक और यूजर ने लिखा 'अबे इस महिला को करंट का झटका किसने दिया.'
यह भी पढ़ें: थाने जाकर डंडे खाएगा... पुलिस पकड़ने गई थी इसने लेडी पुलिस को ही पकड़ लिया, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
Source: IOCL






















