Video: रील बनाने के चक्कर में लड़की ने किया करोड़ों की कार का नुकसान...लोग बोले कुछ भी हो रहा है
Viral Video: वह रील बनाने में इतनी मशगूल हो गई कि वो करोड़ों की एक स्पोर्ट्स कार पर चढ़ गई और डांस करने लगी. इसी दौरान उस कार का कांच और छत बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं.

Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है और हर शख्स वायरल होने के लिए पागल हुए जा रहा है. किसी भी तरह से बस हर किसी को वायरल होना है. कई बार लोग वायरल होने के चक्कर में या तो अपनी जीन का नुकसान करवा बैठते हैं या फिर अपने माल का नुकसान करवा बैठते हैं. और हद तो तब हो जाती है जब वो दूसरे का नुकसान कर देते हैं और उन्हें अफसोस तक नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की रील बनाते बनाते करोड़ों की कार लेम्बोर्गिनी पर चढ़ जाती है और उसका कांच और छत को डैमेज कर बैठती है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की लाल रंग के कपड़ो में रील बना रही है. वह रील बनाने में इतनी मशगूल हो गई कि वो करोड़ों की एक स्पोर्ट्स कार पर चढ़ गई और डांस करने लगी. इसी दौरान उस कार का कांच और छत बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं. इन सब के बाद भी वो लड़की रुकती नहीं है और लगातार डांस करती रहती है. लेकिन इतनी आसानी से कार का कांच टूटने पर लोग शंका जता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब पहले से स्क्रिप्टेड है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
MC dances on top of car and breaks the windshield 🤦♂️
byu/EthanthegamerGD inImTheMainCharacter
वीडियो को ImTheMainCharacter नाम के रेडिट अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस लड़की को कोई समझाओ की यह कार इसकी तरह चीप नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...दुनिया कहीं भी जा रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वायरल होने के लिए लोग पागल हुए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: अभ्यर्थी ने कॉपी में लिखा कुछ ऐसा कि गुरु जी को बनानी पड़ गई वीडियो...यहां देखें
Source: IOCL






















