Watch: महिला और कुत्ते के मज़ेदार डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते और महिला की एक जोड़ी ने तहलका मचा दिया है. दोनों का डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.

Woman And Dog Dancing: ये बात जगजाहिर है कि इंटरनेट की जनता (Netizens) को जानवरों के मजेदार वीडियोज़ देखना बहुत पसंद करती है. यही कारण है कि आए दिन इनके वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग (Trending) में रहते हैं. छोटे बच्चों की तरह ही कुछ जानवर (Animals) भी काफी मासूम होते हैं. इनकी क्यूट हरकतों पर हर किसी का दिल आ जाता है. ऐसा ही एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के अनगिनत वीडियोज़ हमें देखने को मिलते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण यही है कि इंसानों का कुत्तों के साथ खास लगाव होता है. खासतौर से पालतू कुत्ते तो इंसानों के बेहद करीब होते हैं. इनकी हरकतें सबसे ज्यादा अतरंगी होती हैं. वायरल वीडियो में भी आप एक ऐसे ही कुत्ते दो देखेंगे.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक महिला (Woman) और कुत्ते (Dog) का है. देखने से पता लग जाता है कि कुत्ता पालतू है और अपनी मालकिन के साथ डांस कर रहा है. दोनों का डांस (Dance) शानदार है. महिला की तरह कुत्ता भी दोनों पैरों पर खड़े होता है और उछल-उछलकर डांस करता है. ये वीडियो काफी मजेदार है.
वायरल हुई कुत्ते-महिला की जोड़ी
सोशल मीडिया पर कुत्ते और महिला की इस जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है. दोनों का डांस सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. लोगों को सबसे ज्यादा पसंद तो ये बात आ रही है कि कुत्ता अपनी मालकिन को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है.
इस मजेदार डांस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर king_dogs1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 9 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों पर देखा जा चुका है. इसी के साथ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6.90 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है. 1100 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है.
ये भी पढे़ं- Watch: गाय के इस बछड़े को पसंद है बॉडी स्पा और हेड मसाज, देखिए खास lifestyle
ये भी पढे़ं- Watch: 3 साल की बच्ची ने तेज रफ्तार से साइकिल चलाकर हर किसी को किया हैरान, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















