Watch: 3 साल की बच्ची ने तेज रफ्तार से साइकिल चलाकर हर किसी को किया हैरान, वीडियो वायरल
Viral Video: क्या आपने कभी महज़ तीन साल की बच्ची को तेज रफ्तार से साइकिल चलाते देखा है? अगर नहीं, तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए.

Little Girl Riding Bycycle: जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे बच्चे भी बदल रहे हैं. अब बच्चे बड़ों की तरह ही हैरतअंगेज कारनामे करते दिखते हैं. जिस तरह से महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं, ठीक उसी तरह बच्चे भी बड़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. इसी को दिखाता एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक तीन साल की बच्ची का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस बच्ची ने इतनी छोटी उम्र में वो कर दिखाया है जिसे शायद ही कोई सोच सके. जो कारनाम बच्ची (Little Girl) ने 3 साल की उम्र में किया है, उसे 6-7 साल के बच्चे करते हैं वो भी किसी के सपोर्ट से, लेकिन इस बच्ची ने बिना किसी सपोर्ट के हर किसी को हैरान कर दिया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप महज़ तीन साल की एक बच्ची को पहाड़ (Mountains) की सड़क (Road) पर साइकिल (Bycycle) चलाते देख सकते हैं. बच्ची एक ढलान से नीचे की ओर जा रही है और साइकिल की रफ्तार तेजी होती जा रही है. बिना किसी सपोर्ट टायर के दो पहिये की साइकिल पर इस बच्ची ने गजब का बैलेंस दिखाया है.
वायरल वीडियो में आप बच्ची को तेजी से साइकिल चलात देख सकते हैं. बच्ची के पीछे उसके पिता भी हैं. वो बीच-बीच में बच्ची का हौसला बढ़ा रहे हैं. वो बच्ची को कहते सुनाई दे रहे है कि सब कुछ ठीक है और तुम बढ़िया कर रही हो. हैरानी की बात तो ये है कि बच्ची साइकिल को आराम से रोकने में भी कामयाब रहती है.
इंस्टा पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर earthpix नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 7 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.80 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुक हैं. इसी के साथ लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो पर 1900 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- ‘तीन साल की बच्ची को ऐसे साइकिल चलाते कभी नहीं देखा.’
ये भी पढे़ं- Watch: पक्षियों ने एक साथ मिलकर आसमान में बनाया अनोखा डिजाइन, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढे़ं- Watch: गाय के इस बछड़े को पसंद है बॉडी स्पा और हेड मसाज, देखिए खास lifestyle
Source: IOCL























