Watch: कूड़ेवाले के साथ कुत्ते की अनोखी दोस्ती देख हैरान हो जाएंगे आप, देखिए ये स्वीट वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे एक कुत्ते और कचरा इकट्ठा करने वाले की दोस्ती (Friendship) जो यूजर्स को बहुत आकर्षित कर रही है.

Trending Friendship Video: दोस्ती (Friendship) ये देखकर नहीं की जाती कि कौन कैसा है बस ये अपने आप हो जाती है. एक दूसरे के प्रति स्नेह रखना, एक दूसरे का सुख-दुख में साथ देना और साथ में एक अच्छा समय वयतीत करना ही दोस्ती है. ऐसी ही दोस्ती एक कुत्ते और और एक कूड़ेवाले (Frienship Betweem Dog & Garbage Collector) के बीच की इस वीडियो में दिखाई गई है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि हर शुक्रवार को एक कुत्ता वहां कूड़ा उठाने वाले अपने दोस्त (Friend) का इंतजार कर रहा होता है. वीडियो की शुरुवात में कुत्ते को अपने दोस्त की प्रतीक्षा करते हुए दिखाया जाता है. यह देखने में काफी रोचक है कि आदमी से मिलने के बाद ये कुत्ता कैसे रिएक्ट करता है. इसके बाद दोनों साथ में एक अच्छा समय बिताते वीडियो में देखे जा सकते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
ये दोस्ती हुई वायरल
वीडियो को कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे हर शुक्रवार को ये कुत्ता अपने दोस्त का बेसब्री से इंतजार करता है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.5 इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक किया है और ये संख्या हर घंटे बढ़ ही रही है. यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं (Reaction) देते हुए वीडियो इनकी दोस्ती (Friendship) की बस तारीफ ही की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: पिल्लों को दूध पिलाती गाय का वीडियो वायरल, IFS अधिकारी ने कहा- It Happens Only In India
Funny Video: आदमी को जानवरों ने खूब दौड़ाया, अंत में बेचारे ने ऐसे छुड़ाया अपना पीछा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























