बेटा जब तक आंखों से ओझल नहीं हुआ, तब तक साथ चलता रहा पिता... रेलवे स्टेशन का ये Video हो रहा वायरल
Viral Video: रेलवे स्टेशन पर अपने बेटे को छोड़ने वाले पिता के वीडियो ने नेटिज़ेंस को भावुक कर दिया है जो काफी देर तक चलती ट्रेन के संग संग प्लेटफॉर्म पर चलता रहता है.

Trending Father Video: ऐसा कहा जाता है कि बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं, मां-बाप के लिए वो हमेशा बच्चे ही रहते हैं. बच्चों की फिक्र को दिखाते इस पिता के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को इमोशनल कर दिया है. आप भी जब कभी अकेले सफर करते होंगे, तब अक्सर बड़े-बुजुर्ग आपको तरह-तरह की बातें समझाते होंगे, भले ही इससे पहले आपने कितने ही सफर अकेले तय क्यों ना किए हो. ऐसे में अपने बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए एक पिता की कंडीशन आप इस वीडियो से समझ सकते हैं जो अपने बेटे को ट्रेन पर जाता देख, उसके साथ-साथ काफी दूर तक प्लेटफॉर्म पर चलता ही जाता है.
इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो (Emotional Video) सामने आया है, जिसमें एक पिता को अपने बेटे को रेलवे स्टेशन पर छोड़ते हुए कैप्चर किया गया है. अक्टूबर में शेयर किया गया ये वीडियो इन दिनों ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पवन शर्मा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. अपने पिता के स्नेही भाव के बारे में बताते हुए, इस इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि, "हर बार जब मेरे पिताजी मुझे छोड़ने आते हैं...और वह मेरे गायब होने तक मेरे साथ चलते हैं, यह हर बार भावनात्मक होता"
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कई कमेंट
इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 9.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स को सुंदर टिप्पणियों से भर दिया है. एक यूजर ने लिखा, "दिल को छू लेने वाला है ये वीडियो" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना भरोसेमंद, मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई भाई आज 1 घंटे वाला कॉल लगता हूं पापा को."
ये भी पढ़ें:
26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























