मुर्गी वाली जाली के अंदर बिठा दिए दो बच्चे, बाइक सवार का वीडियो जमकर हुआ वायरल
Viral Video: पिंजरे में दो छोटे बच्चे आराम से बैठे हुए हैं. इस विचित्र दृश्य ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और यूजर्स इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल पर बच्चों को लेकर जा रहा है. लेकिन इस बार जो देखा गया, वह किसी के भी होश उड़ा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से पर एक मुर्गियों का पिंजरा रखा गया है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस पिंजरे में मुर्गियां नहीं, बल्कि दो छोटे बच्चे आराम से बैठे हुए हैं. इस विचित्र दृश्य ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और यूजर्स इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मुर्गियों के पिंजरे में अपने बच्चों को ले जाता दिखा शख्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिंजरे के भीतर बच्चे बैठकर अपनी यात्रा का आनंद ले रहे हैं, जबकि शख्स बाइक चला रहा है. यह सीन देखकर पहले तो कुछ समझ में नहीं आता कि यह पिंजरा आखिर क्यों रखा गया है और उसमें मुर्गियों की जगह बच्चे क्यों बैठे हुए हैं? वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह एक तरह का बेहद खतरनाक और लापरवाह तरीका है बच्चों को सड़कों पर ले जाने का?
View this post on Instagram
खतरनाक भी है और सेफ भी?
सभी को हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस वीडियो में न तो शख्स ने बच्चों के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की है और न ही पिंजरे के अंदर बैठने के लिए कोई उचित सुविधा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने न केवल लोगों को हंसी में डाला, बल्कि यह भी दिखाया कि इस तरह की लापरवाही सड़क पर जीवन को खतरे में डाल सकती है. कई यूजर्स ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है और इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को rollrida नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गर्मी शख्स के दिमाग में चढ़ गई है. एक और यूजर ने लिखा...लापरवाही भी है और सेफ्टी भी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पिता हमेशा मां से अलग सोचता है.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















