दो हाथियों में हुई क्यूट फाइट, तीसरा भी आया हाथ साफ करने, दिल जीत रहा है Video
Viral Animal Video: लड़ाई का प्यारा सा खेल खेलते छोटे-छोटे हाथियों का एक क्यूट वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक बड़ी सी हंसी आना लाजमी है.

Trending Baby Elephant Video: सोशल मीडिया पर हाथियों के एक से बढ़कर एक बेहतरीन और दिलचस्प वीडियो में मौजूद हैं. इन वीडियो में इनकी प्यारी और मजेदार हरकतें देखकर किसी का भी दिन बन जाता है. लोग ऐसे वीडियो बार-बार दखना पसंद करते हैं और खुद को काफी रिलैक्स फील करते हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथी के कुछ बच्चों के बीच एक प्यारी सी फाइट होते दिखाया गया है.
हाथी जैसे जंगली जानवर अपनी क्यूटनेस से आपको मोहित करने में कभी विफल नहीं होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें हाथियों के बीच क्यूट लड़ाई होती देखी गई है. ये हाथी बहुत छोटे-छोटे होते हैं और आपस में इस तरह से लड़ते हुए बहुत प्यारे लगते हैं. दरअसल ये हाथी, एक बैठे हुए हाथी से लड़ने लगते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो वो इसको उठकर खेलने के लिए बोल रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
हाथियों का समूह रहता है साथ
इस प्यारे वीडियो को तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने पोस्ट किया गया है जो अक्सर इनकी आकर्षक तस्वीरों और वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. इसके इंस्टा बायो के अनुसार ये आर्गेनाइजेशन केन्या (Kenya) में है जो यहां अनाथ युवा हाथियों को बचाता है, उनका पुनर्वास करता है और उन्हें फ्री करता है.
वायरल हुई क्यूट फाइट
पोस्ट को शेयर करते हुए आर्गेनाइजेशन ने कैप्शन में लिखा है कि, "रोहो नर्सरी का ताज पहनाया गया राजा है! (वास्तव में, वह झुंड में सबसे पुराना बैल है, लेकिन हम थोड़ा धूमधाम और परिस्थिति जोड़ना पसंद करते हैं) अपनी शाही स्थिति के अनुरूप, उसने सिर्फ उसके राज्य में बैठता है और उसके साथ खेलने के लिए उसके गणिकाओं के आने की प्रतीक्षा करता है." हाथियों की ये प्यारी फाइट यूजर्स का दिल जीत रही और ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Clip) भी हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Swiggy में लगी पापा की नौकरी तो झूम उठी बच्ची
Source: IOCL























