इसे कहते हैं असली पावर! पानी में फंसी फॉर्च्यूनर को एक झटके में बाहर खींच लाया हाथी- हैरान कर रहा वीडियो
कई लोगों ने कार को निकालने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तभी बुलाया गया जंगल का गजराज यानी हाथी. और फिर जो नजारा सामने आया उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. लोग इसे देखकर कह रहे हैं कि यही है धरती का असली पावर हाउस. वीडियो में एक विशालकाय हाथी अपने दमखम से वह कारनामा करता नजर आता है जिसे देखकर बड़े से बड़ा बुलडोजर और क्रेन भी शर्म खा जाए. मामला किसी नदी किनारे का बताया जा रहा है जहां एक महंगी फॉर्च्यूनर कार पानी में फंस गई थी. कई लोगों ने कार को निकालने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तभी बुलाया गया जंगल का गजराज यानी हाथी. और फिर जो नजारा सामने आया उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
पानी में फंसी कार को एक झटके में बाहर खींच लाया गजराज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर कार नदी के पानी में बुरी तरह फंस चुकी है. कार के टायर कीचड़ और गाद में धंस गए हैं. लोग चारों तरफ खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. तभी एक हाथी को कार से बंधी रस्सी की तरफ लाया जाता है. जैसे ही हाथी पास आता है. वह रस्सी को अपनी लंबी और मजबूत सूंड में लपेट लेता है. फिर बिना किसी मेहनत के एक जोरदार खींच देता है. और देखते ही देखते भारी-भरकम फॉर्च्यूनर कार पानी से बाहर निकल आती है. लोग हैरानी से देखते रह जाते हैं. और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है.
View this post on Instagram
बेहद भारी भरकम होती है फॉर्च्यूनर कार
फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और भारी गाड़ी को कीचड़ से खींचकर बाहर निकालना आसान नहीं होता. लेकिन हाथी ने यह काम मिनटों में कर दिया. वीडियो देखने वालों ने कहा कि आज के दौर में जहां लोग ताकतवर मशीनों पर भरोसा करते हैं. वहीं इस नजारे ने बता दिया कि असली ताकत प्रकृति के पास है. और हाथी उसका सबसे बड़ा प्रतीक है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. कोई कह रहा है कि असली पावर हाउस यही है. तो कोई लिख रहा है कि इंसान की बनाई मशीनें आखिरकार प्रकृति के सामने बौनी साबित हो जाती हैं. कई यूजर्स मजाक में यह भी लिख रहे हैं कि जब आपके पास ऐसा हाथी हो तो टो ट्रक की क्या जरूरत. वीडियो को car_x_rahul_05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Source: IOCL






















