हाथी पर चढ़ा इश्क का खुमार! हथनी को घुटनों के बल बैठकर दिया बुके, यूजर्स बोले जंगल का रोमियो
आमतौर पर अपनी सूंड में गन्ना पकड़े हाथी ने इस बार सूंड में गुलदस्ता दबाया हुआ है और चला है अपने प्यार का इजहार करने. जी हां, हाथी गुलदस्ता लेकर हथनी के पास पहुंचता है और बकायदा उसे प्रपोज भी करता है.

जब इश्क का खुमार किसी के सिर पर चढ़ता है तो फिर वो इंसान हो या जानवर उसकी बुद्धि ऐसी फिरती है कि वो सारी दुनिया को बेवकूफ समझने लगता है. उसे केवल अपनी मेहबूबा का चेहरा दिखाई पड़ता है. इसके अलावा न तो खाने की सुध होती है और न ही सोने की.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हाथी पर इश्क का भूत चढ़ा हुआ है, जिसमें वो लोगों की कल्पना से परे काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर अपनी सूंड में गन्ना पकड़े हाथी ने इस बार सूंड में गुलदस्ता दबाया हुआ है और चला है अपने प्यार का इजहार करने. जी हां, हाथी गुलदस्ता लेकर हथनी के पास पहुंचता है और बकायदा उसे प्रपोज भी करता है.
हाथी ने गुलदस्ता देकर किया हथनी को प्रपोज
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और भावुक भी. वीडियो में एक मादा हाथी (हथनी) के सामने एक नर हाथी खड़ा है और उसके सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता है. हाथी बड़े नजाकत से गुलदस्ता अपनी हथनी को ऐसे पेश करता है, जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा हो. यह दृश्य इतना प्यारा है कि इंसानों की प्रेम कहानियां भी इसके सामने फीकी लगने लगे.
View this post on Instagram
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि हाथी अपनी सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता पकड़े हथनी को थमाता है जिसके वो हथनी के सामने घुटनों पर बैठने की कोशिश में झुक जाता है. जवाब में हथनी भी अपनी सूंड से हाथी को दुलारती है मानों कह रही हो कि मुझे तुम्हारी मुहब्बत कुबूल है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स बोले, जंगल का रोमियो
वीडियो को idiotic_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब तो इनकी भी सेटिंग हो गई, मेरा ब्याह कब होगा. एक और यूजर ने लिखा...अरे भाई ये तो जंगल का रोमियो निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है हाथी के प्यार में गिर गई.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















