एक तरफ पियानो बज रहा था और दूसरी तरफ मजे कर रहे थे हाथी और उसका बच्चा... बहुत कम दिखते हैं ऐसे वीडियो
Viral Video: इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक हाथी और उसके बच्चे को, पियानो बजाते हुए आदमी को सुनने में मज़ा आता है और वो दोनों वीडियो में म्यूजिक को काफी एंजॉय करते हुए नजर आते हैं.

Trending Hathi Ka Video: ऑनलाइन हाथियों के कई बेमिसाल वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाथी जितना अपने शरीर से विशाल और बलशाली होता है, वैसे ही मन का बहुत कोमल भी होता है. ये तब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते, जब तक इनको छेड़ा न जाए. हाथियों को बहुत सब्र और मस्ती के साथ जीवन जीते, कई वीडियो में देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो हाथियों का वायरल हुआ जिसमें वो म्यूजिक को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक हाथी मां और उसका बेबी म्यूजिक का बड़े शौक से लुफ्त उठा रहे हैं. उनके सामने एक बुजुर्ग शख्स बैठकर पियानो बजा रहा होता है, जिसे ये दोनों विशाल जीव बड़े ध्यान से सुन रहे होते हैं और मस्ती में डूब जाते हैं. इस दौरान दोनों को थोड़ा-थोड़ा थिरकते हुए भी नोटिस किया गया है. वीडियो देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जायेगी.
वीडियो देखिए:
Piano for mother and baby elephant ❤️ video - Paul Barton Thailand pic.twitter.com/jCqrlJ7ytk
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) November 20, 2022
वायरल हुआ हाथियों का वीडियो
इस दिल को छू लेने वाली क्लिप को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे मूल रूप से थाईलैंड के पियानोवादक पॉल बार्टन ने पोस्ट किया था. उनको, जंगल के बीच में पियानो बजाते हुए देखा जा सकता है और उनके पास खड़े, नोरपोल नाम की एक माँ हाथी और नोर्गेल नाम के एक प्यारे बच्चे हाथी को दिखाया गया है जो म्यूजिक का मजा ले रहे हैं. यूजर्स ने इस दिलचस्प क्लिप को काफी पसंद किया है और इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























