Video: शराब के नशे में जलती आग पर गिर गया लड़का, यूजर्स ने लिए मजे
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़के को शराब के नशे में जलती आग के ऊपर गिरते देखा जा रहा है. जिसे समय रहते उसका दोस्त बचा लेता है.

Viral Video: इन दिनों शहरों से लेकर गांव तक लोगों को शराब की लत में डूबे देखना आम बात हो गई है. वहीं अक्सर पार्टी के दौरान दोस्तों को शराब पीते देखा जाता है. जिस दौरान कुछ लोग ज्यादा शराब पीने के कारण नशे की हालत में कुछ उटपटांग हरकत करते देखा जा सकता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी हंसी रोक पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी गुदगुदा रहा है.
वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ दोस्तों के रात के अंधेरे में किसी जगह पर पार्टी और मजे करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह शराब के नशे में लत नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी पार्टी करने के साथ ही आग जला कर एंजॉय करते दिख रहे हैं. जिसके बाद कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. दरअसल वीडियो में एक शख्स को नशे में आग के ऊपर गिरते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
नशे में आग पर गिरा लड़का
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर हिमालयन रूट्ज नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में कुछ लड़कों को शराब के नशे में चूर होकर आग सेंकते देखा जा रहा है. जिस दौरान एक लड़का शरा के नशे में चूर होकर अपना होश खौ बैठता है और सीधे आग के ऊपर ही गिर पड़ता है. जिसे देख यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल आग में गिरते ही उसका दोस्त उसे तुरंत ही उठा कर आग से दूर कर जलने से बचा लेता है. जिससे वह जलने से बच जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को काफी हैरत में डालने के साथ ही सभी को पसंद आ रहा है. जहां इसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी भी नहीं रुक रही है. यूजर्स लगातार इस पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'कोई नहीं होता तो सुबह तक पकोड़ा बन जाता.' एक अन्य ने लिखा कि यह मेरे उस दोस्त का हाल है जो कहता है कि उसे चढ़ती ही नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















