खतरे में है डॉली चायवाले का करियर! अतरंगी ड्रिंक बनाने का वीडियो हुआ वायरल, दूध की धार देख हैरान हुए लोग
Viral Video: वीडियो किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं लग रहा. सोडे वाले का नाम भले ही सामने नहीं आया हो, लेकिन उसकी स्टाइल किसी प्रोफेशनल बारटेंडर से कम नहीं.

Trending Video: "सोडा बनाऊं या जादू दिखाऊं?" ये सवाल अगर किसी से पूछा जाए तो शायद हंसी आ जाए, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस सोडे वाले के लिए ये रोजमर्रा की बात है. एक हाथ में गिलास, दूसरे में बोतल, और हवा में उड़ते सोडे के झाग. इस शख्स की सोडा बनाने की स्टाइल देखकर लोग हैरान रह गए हैं. दूध, कोला और सोडा को मिलाकर जो घातक कॉकटेल ये जनाब बना रहे हैं, उसे देखकर कोई कह रहा है "डॉली चायवाला का उस्ताद आ गया.", तो कोई सोच रहा है कि इसे पीने के बाद कहीं सुपरपावर न मिल जाए. हाल ही में भारत घूमने आए एक फोरेनर ने इस सोडे वाले का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया.
मार्केट में आया डॉली का उस्ताद
यह वीडियो किसी फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं लग रहा. सोडे वाले का नाम भले ही सामने नहीं आया हो, लेकिन उसकी स्टाइल किसी प्रोफेशनल बारटेंडर से कम नहीं. वो न सिर्फ सोडे के गिलास को हवा में उछाल रहा है, बल्कि एक के ऊपर एक रखकर उन्हें बिना गिराए हिला रहा है. इतना ही नहीं, जब वो दूध और कोला मिलाता है, तो उसमें ऐसा झाग उठता है कि उसे देखकर वहां खड़ा विदेशी शख्स भी हैरान रह जाता है. इतना ही नहीं सोडे वाला गिलास में हूबहू डॉली चायवाला की तरह दूध मिलाता दिखाई दे रहा है.
How does the glass not break… pic.twitter.com/koez4MXlTo
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) March 23, 2025
दूध में मिलाया कोला और हवा में उछाल दिया
लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हो रही है कि आखिर यह अजीबो-गरीब ड्रिंक है क्या? आमतौर पर दूध और कोला को एक साथ मिलाने की सोची भी नहीं जाती, लेकिन यह सोडे वाला इसमें अलग-अलग फ्लेवर का सोडा मिलाकर एक नई तरह की ड्रिंक बना रहा है. कुछ लोग इसे पीने की हिम्मत जुटा रहे हैं, जबकि कुछ इसे 'डायनामाइट ड्रिंक' बता रहे हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल में दूध कोला का प्रचलन काफी पुराना है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
यह वीडियो इंटरनेट पर इतनी तेजी से फैल रहा है कि इसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..."अगर मेरी केमिस्ट्री टीचर ने ऐसा कुछ दिखाया होता, तो मैं जरूर टॉप कर जाता."दूसरे यूजर ने कहा... "इस ड्रिंक को पीने के बाद दो ही चीजें हो सकती हैं, या तो सुपरपावर मिल जाएगी, या सीधे अस्पताल जाना पड़ेगा."
Source: IOCL





















