जहां कुछ बड़ा होगा, वो चाय लेकर खड़ा होगा! चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखा डॉली चायवाले का बोलबाला, वीडियो किया शेयर
वीडियो में डॉली चायवाला पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी चाय पिलाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान शोएब अख्तर ने डॉली की जमकर तारीफ भी की और चाय को भी खूब सराहा था.

Trending Video: डॉली चाय वाला से तो आप सभी वाकिफ होंगे, एक छोटी सी चाय की टपरी से लेकर बिग बॉस में मेहमान बनने का सफर तय करने वाले डॉली ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक शख्स बिल गेट्स को चाय भी चाय पिलाई थी. अब सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाला ने भारत की चैंपियन ट्रॉफी जीत पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तमाम बड़े सेलिब्रिटी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चाय बनाकर पिलाते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो में डॉली चायवाला पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी चाय पिलाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान शोएब अख्तर ने डॉली की जमकर तारीफ भी की और चाय को भी खूब सराहा था.
डॉली ने टीम इंडिया को अपने अंदाज में दी बधाई, यूं जमाया रौला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली ने DP World T-20 के दौरान स्टेडियम में ही चाय का स्टॉल लगा रखा है जिसमें वो अपनी नागपुर वाली टपरी के अंदाज में ही लोगों के चाय पिलाते दिखाई दे रहे हैं. उनकी टपरी पर लोगों की भीड़ लगी है और वो अपने ही अंदाज से लोगों को चाय सर्व कर रहे हैं.
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ ये आग की तरह वायरल हो गया और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा...शोएब सर क्या मजबूरी थी आपकी. एक और यूजर ने लिखा...इसे पाकिस्तान में ही रख लीजिए शोएब सर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....किस्मत हो तो डॉली जैसी हो, वरना ना हो. क्या बात है भाई डॉली.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
पाकिस्तान भी चख चुका डॉली के हाथ का जायका
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों डॉली चायवाला का एक वीडियो शोएब अख्तर के साथ वायरल हुआ था जिसमें शोएब अख्तर ने डॉली को कुछ यूं लोगों से रूबरू कराया. शोएब ने कहा...दोस्तों इस वक्त हमारे साथ हमारे बहुत अच्छे दोस्त जो नागपुर से आए हैं, डॉली चाय वाला हैं. ये बहुत ही फेमस हैं. जिसके बाद डॉली ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया. जिसके बाद शोएब अख्तर डॉली से पूछते हैं कि क्या तुमने मेरे मैच देखे हैं, जिसके बाद डॉली शोएब की बॉलिंग की खूब तारीफ करते हैं.
शोएब ने पूछा कि जब में सचिन को आउट करता था तब तुम्हें बुरा लगता था, तो डॉली कहते हैं कि क्या करूं सर वो भी सचिन है. जिसके बाद शोएब खुद बोले कि सचिन को आउट करने पर उन्हें खुद को भी बुरा लगता था.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















