कलेजा फटे तो फटे नवाबी ना घटे! बिल्ली पर भौंक रहे कुत्ते की एक पंजे में निकल गई हवा- वीडियो वायरल
कुत्ते की दहाड़ मानो बाहर से शेर जैसी सुनाई देती है लेकिन अंदर कदम रखने की बारी आती है तो कुत्ते का जिगर हलक में आ जाता है.वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि कलेजा फटे तो फटे लेकिन नवाबी ना घटे.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ते और बिल्ली की टक्कर देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता गोदाम के गेट पर खड़ा होकर अंदर बैठी बिल्ली पर लगातार भौंकता है लेकिन हिम्मत करके उसके पास जाने की कोशिश नहीं करता. उसकी दहाड़ मानो बाहर से शेर जैसी सुनाई देती है लेकिन अंदर कदम रखने की बारी आती है तो कुत्ते का जिगर हलक में आ जाता है.वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि कलेजा फटे तो फटे लेकिन नवाबी ना घटे.
बिल्ली के आगे कुत्ता बना टॉमी, हलक में आई जान
वीडियो में आगे नजर आता है कि पीछे खड़ा एक शख्स कुत्ते को हल्का धक्का देकर बिल्ली के पास भेजने की कोशिश करता है. कुत्ता डरते-डरते कुछ कदम आगे बढ़ता है लेकिन तुरंत गेट पर लौटकर फिर भौंकने लगता है. तभी वही शख्स अचानक कुत्ते को उठाकर सीधे गोदाम के अंदर फेंक देता है. बस फिर क्या था...बिल्ली के सामने गिरते ही कुत्ते की हालत खराब हो जाती है और उसका भौंकना डरावनी चीख में बदल जाता है. आगे का नजारा तो और भी मजेदार है जब कुत्ता किसी तरह जान बचाकर और बिल्ली के अटैक से बचते-बचाते तुरंत बाहर भाग निकलता है. एक बार जो दहशत उसके दिल में बैठ गई वो इतनी गहरी थी कि वो दोबारा गोदाम की तरफ देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाता.
View this post on Instagram
यूजर्स ने जमकर लिए डोगेश के मजे
इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि "बाहर शेर...अंदर ढेर" तो किसी ने कहा "कुत्ते की सारी हेकड़ी बिल्ली के सामने गायब हो गई". कई लोग इसे अब तक का सबसे मजेदार डॉग वर्सेस कैट वीडियो बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा...क्या कुत्ता बनेगा रे तू. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा...कलेजा फटे तो फटे, नवाबी ना घटे. वीडियो को h_____k______gouri नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
Source: IOCL





















