Watch: कुत्ते ने पहले की बाहर खेलने की ज़िद, अचानक उल्टे पांव आया वापस, देखिए क्यों?
Viral Video: वीडियो में एक पालतू कुत्ता (Pet Dog) बाहर जाना चाहता है, लेकिन बाहर का नजारा देखकर वापस लौट आता है. कुत्ते का रिएक्शन देख यूजर्स हंसे बिना नहीं रह पा रहे.

Trending: पालतू जानवर (Pet Animal) अक्सर बाहर जाकर खेलना (Play) चाहते हैं. घर में पड़े-पड़े तो बच्चे (Children) भी बोर हो जाते हैं. ये तो जानवर हैं जिनको खुली हवा (Open Air) में रहने की ही आदत होती है. कुत्ते को लंबी सैर पर ले जाते है अक्सर उनके मालिक दिख जाते हैं. एक पालतू कुत्ता अपने मालिक से बाहर खेलने की जिद करता है, लेकिन भारी बर्फबारी (Snow fall) में बाहर जाते ही वापस आ जाता है.
वीडियो में कुत्ते के मालिक को पहले बर्फ में पैर डालते हुए दिखाया गया है ताकि सोशल मीडिया यूजर्स को बाहर के हालात के बारे में बताया जा सके. उसके बाद उसका कुत्ता लाल जैकेट पहने हुए क्लिप में दिखाई देता है. जैसे ही ये काले रंग का पग (Black Pug) बाहर बर्फ में जाता है और उसके पंजे बर्फ को छूते हैं, वह लगभग मुड़ जाता है और तेज़ी से घर के अंदर भाग जाता है. ये देखने में बहुत मजेदार लगता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
कुत्ते का रिएक्शन है मजेदार
वीडियो में एक टेक्स्ट डाला गया है जिसमें लिखा होता है कि, "ये पिल्ला खेलने के लिए बाहर जाना चाहता है, लेकिन बाहर बहुत ठंडा है." इंस्टाग्राम पर साझा किए जाने के बाद से इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को 32 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस क्लिप को 3.5M से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. यूजर्स इस कुत्ते (Pug Dog) के मजेदार तरीके से मुड़ने (Funny Flip) की अदा देख हैरान भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: स्मार्ट फोन पर फोटो देखते ये बंदर भी हैं स्मार्ट, वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
Watch Parrot Dance: तोते के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा
Source: IOCL























