Watch: घोड़े की रेस में कुत्ते ने भी लगाए पैसे! वीडियो देखकर आप भी यही सोचेंगे
Viral Video में टीवी स्क्रीन के सामने खड़े होकर कुत्ता टीवी पर चले रहे घोड़े की दौड़ को देखते हुए उछल रहा होता है. कुत्ते को देखकर ऐसा लगता है मानो उसने भी किसी घोड़े पर पैसे लगा रखे हैं.

Trending Video: सोशल मीडिया में आजकल इंसानों के साथ-साथ जानवर भी बहुत ट्रेंड कर रहे हैं. वीडियो देखकर लगता ही नहीं कि ये कोई जानवर है. इनकी समझदारी बिलकुल किसी इंसान जैसी ही होती है. इन क्यूट जानवरों की हरकतें इतनी मजेदार होती हैं कि दिल को छू जाती है. इन वीडियो को देखकर लगता है कि ये जानवर भी कितने समझदार होते हैं. कुत्ता इंसान के सबसे करीब माने जाने वाला पालतू जानवर है. ऐसे में एक दिलचस्प वीडियो एक कुत्ते का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीवी के सामने पालतू कुत्ता ऐसे उछल रहा है मानो वो खुद टीवी के अंदर हो. कुत्ता ऐसे उछल कर रहा है टीवी में चल वीडियो को देखकर जैसे वो खुद उस पर सवार हो गया हो. दरअसल ये वीडियो किसी ड्राइंग रूम का है. जहां एक टीवी स्क्रीन लगी हुई है. और उस पर हॉर्स रेस (Horse Race) का वीडियो चल रहा है. उस वीडियो को देखता हुआ। एक पालतू कुत्ता टीवी के आगे दो पैरों पर खड़ा नजारा आ रहा है. और घोड़ों की रेस देखकर दो पैर टीवी स्टैंड पर टिकाकर बाकी के दो पैरों से तेज़ी तेज़ी से उछाल रहा है. कुत्ते का उत्साह ऐसा है जैसे उसने किसी एक घोड़े पर शर्त (bet) लगा रखी हो और उसके ही जीतने की उम्मीद कर रहा हो.
Very funny, think he has a bet on a horse 😂 pic.twitter.com/stEiOJwJ6Z
— Nature Campanion (@naturecampanion) May 20, 2022
कुत्ता हो रहा है खुश
देखा आपने कैसे ये डॉग टीवी देखकर एक्साइटेड हो रहा है. वीडियो में ये कुत्ता इतना खुश है कि जैसे वो खुद टीवी के अंदर मौजूद हो और घोड़ों की रेस में या तो हिस्सा ले रहा है या फिर खुद उसने इस रेस में कुछ पैसे लगा रखे हों. वीडियो का टाइटल भी यही दिया गया कि मानो इस कुत्ते का पैसा इस रेस में लगा हो.
वीडियो खूब किया जा रहा पसंद
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस विडियो को तरह-तरह के कमेंट्स और ढेर सारे likes भी मिल रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ते की हरकत को देख कर लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: गौ माता को खाना खिलाती और फिर kiss करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा!
Watch : जाली में बुरी तरह फंसी गिलहरी, गर्दन भी हो गई चोक, फिर जो हुआ देखकर हैरान हो जाओगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























