केवल भौंकने से काम नहीं चलता, कमाना पड़ता है! डोगेश ऑन ड्यूटी- वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
कुत्ता वहां अक्सर देखा गया है और वह वहीं खड़ा होकर आने-जाने वालों को रोकता है और ये सब हो रहा है पुलिस नाकाबंदी से ठीक पहले. वीडियो देखने के बाद आप भी हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे.

कभी सोचा है कि डॉगेश भी अब नौकरी करने लगा है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है, हंसी में लोटपोट कर दिया है और साथ ही ये सोचने पर मजबूर भी कर दिया है कि ‘कुत्ता भी कभी ट्रैफिक पुलिस का असिस्टेंट बन सकता है क्या?’ वीडियो में दिखा एक बाइकर, जो खुद एक मोटो व्लॉगर है, उसे लगता है कि आगे खड़ा कुत्ता उस पर भौंकेगा, शायद दौड़ाएगा, लेकिन कहानी में जो ट्विस्ट आता है वो शानदार है. दरअसल, ये कोई आवारा कुत्ता नहीं, ये है "पुलिस डॉगेश", जो बाइकों की रफ्तार धीमी करवा रहा है ताकि बिना हेलमेट और स्पीड से उड़ती बाइकें सीधे पुलिस की पकड़ में आ जाएं.
पुलिस की मदद कर रहा डॉगेश, लोगों को बना रहा बेवकूफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोटो व्लॉगर अपनी बाइक से जैसे ही एक सुनसान सड़क पर पहुंचता है, अचानक सामने एक कुत्ता आ जाता है. व्लॉगर को पहले डर लगता है कि कहीं कुत्ता दौड़ न पड़े, लेकिन जैसे ही वो बाइक रोकता है, कुत्ता चुपचाप खड़ा रहता है और बाइक की रफ्तार अपने ही अंदाज में ब्रेक करवा देता है. वीडियो का अगला सीन हैरान कर देने वाला है. बाइक रुकते ही कुछ मीटर दूर खड़े ट्रैफिक पुलिसवाले एक्शन में आ जाते हैं और उस व्लॉगर को रुकने का इशारा करते हैं. ये कोई संयोग नहीं, बल्कि उसी इलाके के कई बाइकर्स के साथ हुआ है. दरअसल, ये कुत्ता वहां अक्सर देखा गया है और वह वहीं खड़ा होकर आने-जाने वालों को रोकता है और ये सब हो रहा है पुलिस नाकाबंदी से ठीक पहले. वीडियो देखने के बाद आप भी हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे.
Kalesh b/w a Dogesg and Biker, Ended up getting caught by Traffic Police
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 23, 2025
pic.twitter.com/fLU76N1scx
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स ले रहे जमकर मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मुझसे गलती हो गई मुझे माफ कर दे. एक और यूजर ने लिखा...डॉगेश ऑन ड्यूटी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई गजब का कुत्ता है, फुल फॉर्म में है. मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























