जिगर मां बड़ी आग है! मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहे कुत्ते ने ये क्या कर दिया, यूजर्स बोले, कुत्ता नहीं शेर है
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने साथ साथ अपने कुत्ते को भी पैराग्लाइडिंग का मजा दिलाते दिखाई दे रही है. इसके बाद कुत्ता जो हरकत करता है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

Trending video: पैराग्लाइडिंग का शौक तो हर कोई रखता है, लेकिन कहते हैं कि इसकी मौज लेने के लिए जेब में पैसे के साथ साथ सीने में कलेजा भी होना चाहिए. जी हां, सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर केवल एक गुब्बारे की मदद से उड़ना किसी के लिए भी खतरनाक और खौफनाक हो सकता है. लेकिन फिर भी लोग कई लोग अपने शौक पूरे करने के लिए पैराग्लाइडिंग जैसे खतरनाक शौक पालते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने साथ साथ अपने कुत्ते को भी पैराग्लाइडिंग का मजा दिलाते दिखाई दे रही है. इसके बाद कुत्ता जो हरकत करता है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
पैराग्लाइडिंग कर रहे कुत्ते का रिएक्शन देख हैरान रह जाएंगे आप
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे. पैराग्लाइडिंग एक खतरनाक और एडवेंचर से भरी एक्टिविटी होती है. लेकिन बावजूद इसके कई लोग इसे मजे के तौर पर करते हैं और बाद में हवा में लटककर खुद को कोसते हुए दिखाई देते हैं कि मैं यहां क्यों आ गया. लेकिन हाल ही में एक महिला ने अपने कुत्ते को लेकर हजारों फीट की ऊंचाई पर न केवल पैराग्लाइडिंग की बल्कि इसका वीडियो भी बनाया, जिसके बाद उसके कुत्ते का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में कुत्ता बड़े मजे से पैराग्लाइडिंग करता दिख रहा है. वो नीचे भी देख रहा है लेकिन उसे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि उसकी जान हजारों फीट पर अटकी हुई है, बल्कि उसे अपनी मालकिन पर पूरा भरोसा है और वो इस राइड को काफी इंजॉय कर रहा है.
मालिक के साथ कुत्ते ने ये क्या कर दिया
ये पहला मौका नहीं है जब किसी ने अपने पालतू जानवर के साथ पैराग्लाइडिंग की हो. इससे पहले भी कई लोग कुत्ते के साथ पैराग्लाइडिंग कर चुके हैं. लेकिन इस वीडियो में कुत्ते का अलग ही रूप देखने को मिला है, जहां वो अपनी राइड को शानदार तरीके से इंजॉय करता दिख रहा है और उसका भरोसा उसके मालिक में साफ तौर पर नजर आ रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्श दे रहे हैं.
फैन हुए यूजर्स
वीडियो को DogWorld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई कुत्ता नहीं, शेर है शेर. एक और यूजर ने लिखा...इसके जिगर में तो वाकई आग है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मालिक पर भरोसा देख रहे हो, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























