आपका शुभचिंतक...डिलीवरी बॉय ने महिला के सामान के साथ रख दी पर्ची, पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
महिला को डिलीवरी बॉय ने एक ऐसा नोट दिया जिस पर लिखी सलाह को पड़कर आप शायद अपना माथा पकड़ लेंगे. नोट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Trending News: इस पूरी कायनात में केवल एक ही चीज ऐसी है जो आपको मुफ्त में मिलती है और वो है सलाह, मशवरा, राय. ये अलग अलग नाम उस चीज के हैं जिसे लोग आपके ना चाहते हुए भी आपको जबरन पकड़वा कर चले जाते हैं. हां, काले कोट वालों को छोड़कर ये आपको हर गली मोहल्ले और चाय की थड़ी पर आसानी से मुफ्त में मिल जाएगी. लेकिन अब सलाह चाय की थड़ी और नुक्कड़ मोहल्लों के अलावा घर तक भी डिलीवर होने लगी है. जी हां, हाल ही में दिल्ली में एक महिला को डिलीवरी बॉय ने एक ऐसा नोट दिया जिस पर लिखी सलाह को पड़कर आप शायद अपना माथा पकड़ लेंगे. नोट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
महिला को डिलीवरी बॉय ने भेजा अजीब नोट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नोट दिखाया गया है. ये रुपयों वाला नोट नहीं एक कागजी नोट है जिस पर एक राय दी गई है. ये राय किसी वकील या चाय की थड़ी वाले ने नहीं बल्कि डिलीवरी बॉय ने दिल्ली की एक महिला को दी है जिसने ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था. अब सामान तो उसे मिल गया लेकिन इसके साथ साथ डिलीवरी वाला मुफ्त की राय भी उस महिला को थमा गया जो कि अब वायरल है. वायरल नोट में महिला को एक पर्टिक्यूलर ब्रांड का सामान इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इसके बाद महिला को डिलीवरी बॉय ने उसका शुभ चिंतक बताया है.
View this post on Instagram
नोट में लिखा है..."ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करोगी तो माइक्रोप्लास्टिक ही मिलेगा. इसकी जगह इस ब्रैंड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करो वो 100 प्रतिशत माइक्रोप्लास्टिक फ्री हैं और उन पर अच्छी खासी छूट भी चल रही है. बर्थडे बेश सेल है. आपका शुभ चिंतक."
यूजर्स भी ले रहे मजे
पोस्ट को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई आपने अच्छा ट्राई किया है, लेकिन दीदी लेगी नहीं. एक और यूजर ने लिखा...ये केवल मार्केटिंग का एक हिस्सा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीदी को हर तरफ शुभ चिंतक हैं. घर में मां और दीदी का शुभ चिंतक बनने में मौत आती है.
ये भी पढ़ें - बिस्तर भी रेंट पर...पैसे कमाने के लिए लोग करने लगे ऐसा काम कि घूम जाएगा आपका दिमाग, यूजर्स बोले- कलयुग है भाई
Source: IOCL






















