बिस्तर भी रेंट पर...पैसे कमाने के लिए लोग करने लगे ऐसा काम कि घूम जाएगा आपका दिमाग, यूजर्स बोले- कलयुग है भाई
कनाडा की महिला का दावा है कि उसने हॉट बेडिंग के जरिए महीने में 50 हजार डॉलर से भी ज्यादा पैसे कमाए. वह कोरोना के समय अपने बिस्तर का एक हिस्सा लोगों को रेंट पर देती थी.

कहते हैं कलयुग है कुछ भी हो सकता है. कुछ भी मतलब, कुछ भी. अभी आपने बेंगलुरू में Smooch Cab की चर्चे सुने होंगे, जिसमें कपल्स को कुछ भी करना अलाउड था, लेकिन अब इससे भी आगे की चीज सामने आई है, जिसका नाम है हॉट बेडिंग (Hot Bedding). सोशल मीडिया पर इस कॉन्सेप्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है, जिसमें लोग पैसे कमाने के लिए अपना बेड तक रेंट पर ऑफर कर रहे हैं.
पैसे कमाने का यह नया कॉन्सेप्ट सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग घूम गया है. वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक, कनाडा की रहने वाली 37 साल की एक महिला ने इस अनोखे कॉन्सेप्ट के बारे में बात की है. उन्होंने कोरोना के दौरान पैसे कमाने के लिए अपने बिस्तर का एक कोना रेंट पर देना शुरू किया और हजारों डॉलर कमा लिए. उन्होंने इस कॉन्सेप्ट का नाम हॉट बेडिंग बताया है.
महीने में 50 हजार डॉलर की कमाई
वायरल पोस्ट के मुताबिक, कनाडा की महिला ने हॉट बेडिंग के जरिए महीने में 50 हजार डॉलर से भी ज्यादा पैसे कमाए. इतनी बड़ी रकम सुनकर किसी के भी पसीने छूटना लाजमी है. हालांकि, यह खबर सुनकर यूजर्स के दिमाग की बत्ती भी गुल हो गई है और यूजर्स इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
View this post on Instagram
हॉट बेडिंग के भी होते हैं रूल्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को देख और सुनकर अगर आपको भी लग रहा है कि आप रेंट पर बेड लेकर कुछ भी कर सकते हैं तो जरा ठहरिए और पानी पीजिए. वायरल पोस्ट के मुताबिक, हॉट बेडिंग के भी कुछ रूल्स हैं. इसमें भले ही आप बिस्तर का एक कोना रेंट पर लेते हैं, लेकिन साथ सो रहे व्यक्ति के साथ आपको कुछ भी करने की इजाजत नहीं है.
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई से घोर कलयुग बता रहा है तो कोई मजे ले रहा है. एक यूजर ने लिखा, कुछ भी हो सकता है आजकल तो. एक अन्य यूजर ने लिखा, औरतों का ही जमाना है आजकल कभी भी कुछ भी कर सकती हैं. एक यूजर ने लिखा, बकवास! ऐसा बकवास आइडिया किसी को मत देना.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















