Viral Video: तोतली बोली में पिता से बात करती दिखी नन्ही बच्ची, लोग बोले- गूगल से भी नहीं होगा ट्रांसलेट
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक बेटी तोतली बोली में अपने पापा से क्यूट बातें कर रही है, जिसको समझने पिता कोशिश करता है. बच्ची के जबरदस्त रिएक्शन ने पब्लिक का दिल जीत लिया है.

Trending Beti Ka Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसको कोई भी आसानी से जज नहीं कर सकता है. वैसे तो यहां डांस से लेकर जानवरों और ढ़ेरों फनी वीडियो भी मौजूद हैं, लेकिन बच्चे अपनी क्यूट हरकतों से सबको पीछे पछाड़ने का दम रखते हैं. इनके वीडियो एक दिन में कई मिलियन व्यूज हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज फिर से हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें एक छोटी बच्ची की बातें सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी.
वायरल हो रहे इस प्यारे वीडियो में एक पिता और उसकी प्यारी सी छोटी बेटी के बीच की कमाल की बातचीत को देख यूजर्स का दिन बन गया है. इन दोनों की क्यूट बातचीत लोगों का ध्यान खींच रही है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 6.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती हर दिन केवल बढ़ रही है. वीडियो देखकर आप भी इस बच्ची की तोतली बोली के दीवाने हो जाएंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्यूट वीडियो वायरल है
वायरल हो रहे इस क्यूट वीडियो में पिता और उसकी छोटी बेटी को बात करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच बच्ची बहुत कुछ बोलती है, लेकिन समझ में कुछ कुछ बातें ही आती हैं. इस दौरान बच्ची साफ न बोल पाने के बावजूद अपनी बात पिता को बार बार समझने की कोशिश करती है और पिता भी मजाकिया अंदाज में बेटी से बात करता वीडियो में करता नजर आता है. वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आएं हैं. एक यूजर ने लिखा, "गूगल भी अनुवाद करने में फेल हो जायेगा."
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























