Video: क्या आपने कभी पापा को किस किया है....सवाल पूछने पर मां ने दिया ये रिएक्शन! देखें वीडियो
Viral Video: लड़की वीडियो में बोलती दिख रही है कि गाइस मैं हिम्मत जुटा रही हूं सवाल पूछने की. इसके बाद लड़की अपनी मां से पूछती है कि क्या आपने कभी पापा को किस किया है.

यह इक्कीसवीं सदी है, यहां चीजों के साथ साथ बच्चों की जनरेशन भी एडवांस हो गई है. पहले के जमाने में मां बाप से किसी भी तरह के सवाल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता था. लेकिन आजकल जमाने के साथ मां बाप भी एडवांस हो गए हैं और वे बच्चों को इतनी स्वतंत्रता दे देते हैं कि बच्चे उनसे कुछ भी पूछते हुए नहीं कतराते हैं. एक वीडियो ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की अपनी मां से पूछने की कोशिश कर रही है कि क्या आपने पापा को कभी किस किया है. मां का रिएक्शन देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की अपनी मां के साथ पैदल चलते हुए बातें कर रही है. इतने में उसे मस्ती सूझती है और वो अपनी मां से ऐसा सवाल कर बैठती है जिसका उसकी मां को अंदाजा भी नहीं होता. लड़की वीडियो में बोलती दिख रही है कि गाइस मैं हिम्मत जुटा रही हूं सवाल पूछने की. इसके बाद लड़की अपनी मां से पूछती है कि क्या आपने कभी पापा को किस किया है. इस पर लड़की की मां शरमा जाती है और लड़की की पीठ पर एक चांटा भी मार देती है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो को 𝓝𝓪𝓷𝓭𝓲𝓷𝓲 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 7 लाख 23 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यहीं सवाल पापा से करना फिर रिएक्शन रिकॉर्ड करना. एक और यूजर ने लिखा...यह लड़की पागल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मम्मी तो ब्लश कर गई
यह भी पढ़ें: Video: गुटखा, शराब और भी बहुत कुछ... पत्नी ने तैयार किया ऐसा टिफिन, हर कोई देखता रह गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















