ये है दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी, सांप को खाना खिला रहा था शख्स बाहर आ गया कोबरा; वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Viral Video: जब वो शख्स सांप को खाना खिला रहा होता है तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो देख आपका कलेजा भी मुंह को आ सकता है

कहते हैं पैसा ही सब कुछ है और कुछ लोगों का मानना है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता. अब ऐसे में कई लोग पैसा कमाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आपको दुनिया की सबसे खतरनाक जॉब देखने को मिल जाएगी, जहां एक शख्स सांपों से भरे हुए कमरे में जानलेवा कोबरा को खाना खिलाता दिखाई दे रहा है. लेकिन जब वो सांप को खाना खिला रहा होता है तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो देख आपका कलेजा भी मुंह को आ सकता है. लेकिन ये शख्स अपना पेट पालने के लिए मौत के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
खतरनाक सांप को खाना खिला रहा था शख्स और फिर..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि इंसान पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकता है. दरअसल, वीडियो में एक शख्स सांपों से भरे कमरे में जहां हर अलमारी में जानलेवा सांप भरे हुए हैं उनको खाना खिलाने का काम करता है. इन्हें खाना खिलाते वक्त कई बार ये सांप अपनी अलमारी से बाहर भी आ जाते हैं जो कि देखने में रोंगटे खड़े करने वाला लगता है. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी होता है. यह शख्स एक स्टिक में चूहे को पकड़कर सांपों को खिला रहा होता है कि तभी एक सांप शख्स पर हमला करने की नियत से अलमारी से बाहर आ जाता है. शख्स उसे चूहा खिलाने की खूब कोशिश करता है लेकिन सांप उस शख्स पर हमला करने पर लगातार आमादा है.
The worst job in the world. pic.twitter.com/hLI8qCACJM
— Sarahh (@Sarahhuniverse) March 2, 2025
जानलेवा है कोबरा सांप
आखिरकार शख्स सांप को सावधानी के साथ पकड़कर अलमारी में डाल देता है. आपको बता दें कि कोबरा सांप एक खतरनाक जानलेवा सांप है. इसमें न्यूरोटॉक्सिन हाई प्रोटीन जहर पाया जाता है जो किसी भी व्यस्क इंसान की जान केवल 40 मिनट के अंदर ले सकता है. इस सांप के जहर की एक बूंद एक मोटे ताजे हाथी को मारने के लिए काफी है. ऐसे में इस तरह की खतरनाक जॉब बड़ा साहस और सावधानी मांगती है.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन सांपों को तुम अपने पास किस लिए रखते हो. एक और यूजर ने लिखा...बेचारा चूहा, पता नहीं किसकी कीमत अपनी जान देकर चुका रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खतरनाक सांप है, सावधानी रखें.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























