नदी में पानी पी रही थी गाय, अचानक मगरमच्छ ने कर दिया हमला, Video में देखिए आगे क्या हुआ
Shocking Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि नदी का पानी पीने गई एक गाय पर, एक खूंखार मगरमच्छ अचानक हमला कर देता है, लेकिन आगे जो होता है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Trending Cow Video: मगरमच्छ दुनिया का ऐसा शिकारी जानवर है, जो पानी की सतह पर दुबकने और नदी के किनारे तेजी से शिकार करने की क्षमता रखता है. मगरमच्छ जैसे-जैसे बड़ा होता है, वो हिरण, ज़ेबरा और भैंस सहित बड़े-बड़े जानवरों को अपना शिकार बनाने में सक्षम हो जाता है. गाय का शिकार करते हुए भी इन्हें कई वीडियो में देखा गया है. चूंकि, आज जो आप वीडियो देखेंगे उसमें भी एक मगरमच्छ गाय को अपना शिकार बनाना चाह रहा है, लेकिन गाय की बहादुरी ने उसको बचा लिया.
भारत में गाय की पूजा की जाती है और उसको मां का भी दर्जा दिया गया है. ऐसे में यदि गाय पर हमले का कोई वीडियो सामने आता है तो लोग बिलख उठते हैं और परेशान हो जाते हैं. हालांकि, इस वीडियो की शुरुआत देखकर लोग परेशान तो होंगे, लेकिन बाद में जो होता है, उसे देख वो खुश भी हो जायेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक मगरमच्छ नदी का पानी पी रही गाय पर घात लगाकर हमला करता दिखाई दे रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
गाय के आगे मगरमच्छ हुआ असफल
इंस्टाग्राम पर ट्वफेक नाम की आईडी से शेयर किए गए इस वीडियो में एक गाय को मगरमच्छ के चंगुल से दूर जाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, जो उसे पीछे से काट रहा होता है. मगरमच्छ ने गाय को कसकर पकड़ रखा था, जिससे बेचारी जानवर घायल भी हो जाती है, लेकिन शिकारी, गाय को नदी के नीचे खींचने में असफल होता है. गाय अपनी पूरी ताकत लगाती है जिससे मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ जाती है और गाय वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.
ये भी पढ़ें: मुर्गे को मार रहा था लड़का, तुरंत मिला कर्मों के फल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























