जब मौत सामने थी, मां बनी ‘शेरनी’- गाय के हमले से अपने बच्चे की ऐसे बचाई जान, डरा देगा वीडियो
गाय का मिजाज बेहद आक्रामक था और उसने मां-बेटे को निशाना बना लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह मां के साहस, ममता और जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचा लेने वाले अद्भुत जज्बे की मिसाल बन गया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं और दिल से एक ही बात निकलती है...‘मां सच में ममता की मूरत होती है.’ ये वीडियो संभवतः दक्षिण भारत के किसी शहर का है, जहां सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे ने ऐसा मंजर रिकॉर्ड किया जिसे देख हर कोई दंग रह गया. वीडियो में एक महिला अपने करीब तीन साल के बच्चे के साथ कहीं जाती दिख रही है, तभी अचानक एक गाय उन पर झपट पड़ती है. गाय का मिजाज बेहद आक्रामक था और उसने मां-बेटे को निशाना बना लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह मां के साहस, ममता और जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचा लेने वाले अद्भुत जज्बे की मिसाल बन गया. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी इस बहादुर मां को सलाम करेंगे.
हमलावर गाय से अकेले भिड़ गई मां
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही गाय झपटती है, मां को अंदाजा हो जाता है कि खतरा बेहद गंभीर है. वह बिना एक पल गंवाए अपने मासूम बेटे को पीछे करती है और खुद गाय के सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती है. गाय बार-बार सींग मारती है, उसे गिरा देती है, यहां तक कि एक बार तो हवा में उछाल देती है, लेकिन मां हार नहीं मानती. वह हर बार खुद को आगे करती है ताकि गाय का हमला बच्चे तक न पहुंचे. पूरा घटनाक्रम महज कुछ सेकेंड का है, लेकिन उसमें वो सब है जो मां को 'मां' बनाता है बलिदान, हिम्मत और ममता की पराकाष्ठा.
View this post on Instagram
खुद हवा में उछली, लेकिन बच्चे को नहीं आने दी खंरोच
गाय के इस हमले में मां को गंभीर चोटें आती हैं. उसके कपड़े फट जाते हैं, वह कई बार ज़मीन पर गिरती है, लेकिन उसका हाथ बच्चे से नहीं छूटता. वह बार-बार बच्चे को खुद से चिपका लेती है, उसे ढाल बनाकर ढंक लेती है ताकि कहीं सींग का वार उसके मासूम शरीर पर न लगे. आसपास के लोग जब तक कुछ समझते और मदद के लिए दौड़ते, तब तक मां अपने जिगर के टुकड़े की जान बचा चुकी होती है..अपने जख्मों की परवाह किए बिना वो एक रानी की तरह लड़ती है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स भी कर रहे तारीफ
इस बहादुरी भरे वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस मां को सलाम कर रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं और इस महिला की हिम्मत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा है कि "मां को भगवान का दूसरा रूप यूं ही नहीं कहा गया है", तो किसी ने कहा.."जब भगवान मदद करना चाहता है तो वो मां को भी योद्धा बना देता है.
Source: IOCL























