इस बड़े बेकरी ब्रैंड के खाने में दिख गया कॉक्रोच, वीडियो वायरल होने के बाद छिड़ गई बहस
कॉकरोच आराम से घूम रहा था, मानो उसे भी मुंबई का स्वाद चखना हो. घटना उस वक्त हुई जब एक ग्राहक काउंटर पर पहुंचा और अपनी पसंद का स्नैक देखने के लिए डिस्प्ले की ओर नजर डाली तो उसके होश उड़ गए.

शहर जहां सपने सजते हैं, वहां की एक नामी बेकरी में ग्राहक के सामने जो नजारा दिखा, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. चमचमाती शीशे के डिस्प्ले में रखे गए ताजा और स्वादिष्ट दिखने वाले पनीर रोल पर अचानक एक नन्हा मगर खौफनाक मेहमान दिखा और वो था एक कॉकरोच! जी हां, वही कॉकरोच जिसे देखकर लोग खाना छोड़ दें, वहां वो आराम से घूम रहा था, मानो उसे भी “मुंबई का स्वाद” चखना हो. घटना उस वक्त हुई जब एक ग्राहक काउंटर पर पहुंचा और अपनी पसंद का स्नैक देखने के लिए डिस्प्ले की ओर नजर डाली. पर जो उसने देखा, उसने उसके होश उड़ा दिए.
मुंबई के मशहूर बेकरी ब्रांड में पनीर रोल में निकला कॉकरोच
ये वाकया मुंबई के एक बेहद प्रसिद्ध और चेन आउटलेट्स में मौजूद बेकरी का है, जिसे अब तक 'हाइजीन' और 'क्वालिटी' के मामले में लोग आंख बंद कर भरोसा करते थे. लेकिन अब वही भरोसा चकनाचूर होता दिखा जब एक ग्राहक ने डिस्प्ले में रखे पनीर रोल में चलते-फिरते कॉकरोच को देखा. पहले तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, पर जैसे ही उसने ध्यान से देखा, वह कॉकरोच पनीर रोल के ऊपर मंडराता हुआ दिखा और फिर अचानक उसी रोल में समा गया, जैसे वो उसका नया ठिकाना बन गया हो.
This is from today evening at Theobroma Runwal Greens
byu/Familiar-Guava-3123 inMulund
स्टाफ ने चुपचाप हटा ली ट्रे!
ग्राहक ने तुरंत वहां मौजूद स्टाफ को इस बारे में बताया, लेकिन उनका रिएक्शन हैरान करने वाला था. हालांकि स्टाफ ने चुपचाप उस रोल को डिस्प्ले से हटाकर अंदर ले गए. ग्राहक ने यह पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां अब ये वीडियो वायरल हो चुका है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो मुंबई की एक नामी बेकरी का है.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
भड़के यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे अब ये वेज रोल कहां रह गया. एक और यूजर ने लिखा...पूरा नाम लो, पनीर कॉकरोच रोल. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दुकान को सील कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
Source: IOCL





















