Video: चिम्पांजी के साथ खेलते दिखे टाइगर के बच्चे, अनोखी तिगड़ी को देख छूटा लोगों का पसीना
Viral Animals Video: ऑनलाइन एक दिलचस्प और अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चिम्पांजी के बच्चे को बाघ के दो बच्चों के साथ मस्ती करते और खेलते देखा गया है. इस रोचक वीडियो ने सभी को चकित कर दिया है.

Trending Chmipnazee Tiger Video: वाइल्डलाइफ और एनिमल शेल्टर्स के हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनको देखकर जानवरों की डेली लाइफ (Animals Daily Life) के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. एनिमल लवर्स के (Animals Lovers) अलावा अन्य लोग भी ऐसे वीडियो में अच्छी रुचि रखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो किसी अभ्यारण का वायरल हुआ है जिसमें चिम्पांजी के साथ दो छोटे बाघ के शावकों को खेलते पाया गया है.
इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि एक छोटा चिम्पांजी दो बाघ शावकों के साथ (Chimpanzee plays with Tiger Cubs) खेल रहा है. ये वीडियो इतना मनमोहक है कि इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अपने मूड को फ्रेश करने के लिए ये वीडियो सबसे बढ़िया और कारगर साबित हो सकता है. इतना ही नहीं ये वीडियो आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी ला देगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
दिल जीत रहा है ये वीडियो
वीडियो में आप इन छोटे-छोटे जानवरों की मनमोहक हरकतें देखकर बहुत खुश हो जायेंगे. अंगद नाम के इस छोटे चिम्पांजी को दोनों बाघ के शावकों के पास जाते और उन्हें दुलारते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में देख सकते हैं कि पहले बाघ के शावकों में से एक ने छूने से इनकार कर दिया, लेकिन वो अगली बार चिम्पांजी को उसे गले लगाने देता है. यह वीडियो बचपन की दोस्ती का एक बढ़िया एग्जांपल है. वीडियो (Video) ने जहां कुछ यूजर्स का दिल जीत लिया है वहीं कुछ इस खतरनाक तिगड़ी को देखकर हैरान भी हैं.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: टाइगर के साथ पिल्ले को खेलता देख दंग रह गए लोग, मुंह से निकला- OMG
Source: IOCL























