बच्चे के कारनामे ने किया सबको हैरान, लोग बोले इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं...
Child Lift Bricks With Teeth: शल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है. इस बच्चे के टैलेंट देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.

Child Lift Bricks With Teeth: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के लोग उनके तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कई लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. कुछ लोग आपको अपने हुनर से ऐसा प्रभावित कर देते हैं. आप बिल्कुल ही हैरान रह जाते हैं.
भारत जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक आदमी ऐसे ऐसे कारनामे करने का दम रखता है, जो कोई देख ले तो देखता ही रह जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है. इस बच्चे के टैलेंट देखकर आप भी बोलेंगे इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है. आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
बच्चे ने दांतों से उठाई ईंटे
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. बच्चा थोड़ा आगे चलकर जाता है और जमीन पर रखा हुआ बहुत सी ईटों का ढेर उठाने वाला होता है. आप सोच रहे होंगे बच्चा में ताकत है लेकिन इसमें टैलेंट वाली क्या बात है. दरअसल बच्चा ईटों के इस ढेर को अपने हाथों से नहीं उठाता. यही उसका टैलेंट है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
हाथों के बजाय बच्चा अपने दांत और मुंह का इस्तेमाल करके ईटों के ढेर को उठना है. जहां जरा सा ठंडा-गरम खाने पर लोगों के दांतों में झनझनाहट होने लगती है. वहीं इस बच्चे के दांतों की मजबूती और ताकत देखकर आप इससे रश्क करेंगे. सोशल मीडिया पर बच्चों के अनोखे टैलेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन से पहले पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ से उठाया कचरा? यूजर्स में मची जानने की होड़, वीडियो हो रहा वायरल
लोग बोले इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fun_factorss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं. तो कई लोगों के इस पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं. यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पावर ऑफ नीम का दातुन.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' आईआईटी पटना के एंट्रेंस की तैयारी कर रहा है.' एक और यूज़र ने कमेंट किया है ' शेर का बच्चा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पतंजलि नहीं देसी राजश्री है मुन्ना.'
यह भी पढ़ें: 108 साल की उम्र में मेहनत की मिसाल, सब्जी बेचते बुजुर्ग का वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























