108 साल की उम्र में मेहनत की मिसाल, सब्जी बेचते बुजुर्ग का वीडियो हो रहा वायरल
108 Year Old Man Selling Vegetables: पंजाब के मोगा शहर में 108 साल के बुजुर्ग घर चलाने के लिए सड़क पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

108 Year Old Man Selling Vegetables: अक्सर लोगों के पास किसी काम को न करने के लिए कई बहाने होते हैं. इसके लिए कुछ लोग कम उम्र का हवाला देते हैं. तो कुछ लोग ज्यादा उम्र का. लेकिन कोई इंसान अगर किसी काम को करने का ठान लेता है. तो फिर उसे वह काम करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर. आप काम ना करने के सारे बहाने छोड़ देंगे और काम में लग जाएंगे. पंजाब के मोगा शहर में 108 साल के बुजुर्ग घर चलाने के लिए सड़क पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सब्जी बेच रहे इन बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
108 साल की उम्र में नहीं छोड़ा काम करना
अक्सर लोग सोचते हैं 60 साल की उम्र के बाद रिटायर हो जाएंगे और बढ़िया से आराम करेंगे. कुछ लोगों ऐसा करते भी है. लेकिन सबको यह नसीब नहीं होता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है. उसकी उम्र तकरीबन 108 साल बताई जा रही है. और उम्र के इस पड़ाव पर भी बुजुर्ग का काम करने को लेकर जज्बा जरा भी कम नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: लट्ठमार बाबा की निकाली हेकड़ी! राहगीरों पर डंडे बरसा रहे साधु को राजस्थानी शख्स ने यूं लगाई लताड़; देखें वीडियो
पंजाब के मोगा शहर की सड़क पर बुजुर्ग अपना ठेला लगाकर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं. जिस उम्र में बहुत से लोग बेड रेस्ट पर चले जाते हैं. पानी तक लेने के लिए लोगों को दूसरों का सहारा लेना पड़ता है. वहीं इस उम्र में यह बुजुर्ग सब्जी बेचकर अपने साथ परिवार का भी गुजारा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है या वीडियो.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ये चाय नहीं जहर है! ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाला बर्तन धोता दिखा वेंडर, भड़के यूजर्स- देखें वीडियो
लोग कर रहे हैं तारीफें
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_manithind_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.26 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. तो वहीं कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' आवाज बुलंद रहे इनकी.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं इन बाबा जी को 25 साल से ज्यादा समय से जानती हूं उम्मीद करती हूं यह अच्छे होंगे.' एक यूजर ने कमेंट किया है 'मैं उनकी मदद करना चाहता हूं ,क्या कोई बताएगा किस तरह करूं.'
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन से पहले पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ से उठाया कचरा? यूजर्स में मची जानने की होड़, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















