मौत आ जाए लेकिन इसे नहीं बुलाऊंगा... बंदे ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि हो गई फजीहत, देखें वीडियो
लड़का बेतुका जोश और शर्म को स्टेज के बाहर खड़ा छोड़ आया था. और उस पूरे तमाशे के बीच दूल्हा-दुल्हन ऐसे बैठे थे जैसे Netflix पर बाय मिस्टेक कोई खराब फिल्म लग गई हो और अब रिमोट भी कहीं नहीं मिल रहा.

गांव की एक शादी, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, कैमरे का फ्लैश चमक रहा है, फूलों की खुशबू हवा में तैर रही है और तभी अचानक स्टेज पर चढ़ता है एक छपरी. हां वही छपरी, जिसे देखकर लगता है कि या तो किसी ने जबरन भेज दिया या फिर रील बनाने के चक्कर में शादी को बना दिया सर्कस. ‘तारों का चमकता गहना हो’ गाने पर वो नाचता है, ऐसे जैसे पूरा ब्रह्मांड उसकी परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहा था. लेकिन भाईसाहब! न ताल, न लय, न स्टेप बस बेतुका जोश और शर्म को स्टेज के बाहर खड़ा छोड़ आया था. और उस पूरे तमाशे के बीच दूल्हा-दुल्हन ऐसे बैठे थे जैसे Netflix पर बाय मिस्टेक कोई खराब फिल्म लग गई हो और अब रिमोट भी कहीं नहीं मिल रहा.
स्टेज पर चढ़ अजीब डांस करने लगा छपरी
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक छपरी टाइप लड़का स्टेज पर आकर डांस करने लगता है. गाना बज रहा है ‘तारों का चमकता गहना हो’, और ये जनाब ऐसे डांस करते हैं जैसे बच्चा पहली बार शीशे में खुद को नाचता देख रहा हो. दूल्हा-दुल्हन की तो जैसे आत्मा कांप गई हो, दोनों चुपचाप उस फूहड़ प्रदर्शन को देखते रहे. दूल्हा बेचारा एक पल को अपनी घड़ी देखने लगा, शायद सोच रहा था किन लोगों में फंस गया, वहीं दुल्हन का चेहरा बता रहा था कि शायद इस शादी में RSVP भेजना गलती थी.
मौत आ जाये, लेकिन ऐसा मित्र शादी में ना
— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 5, 2025
आये। 😂🙏 pic.twitter.com/139P72ALwy
एक नहीं तीन तीन कलाकारों ने बनाया माहौल
इस वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची दूल्हे के पैरों में बैठकर पोज दे रही है और चेयर के पीछे खड़ी एक आंटी, जो शायद पूरे मोहल्ले की ‘साजिश एक्सपर्ट’ होंगी, वो अपने दोनों हाथों को क्रॉस करके दूल्हा-दुल्हन के सिर पर फूल फेंक रही हैं. लेकिन नजरें तो सबकी उसी डांसर पर टिकी थीं जिसने बारात को बना दिया मिम्स का मॉल. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि – "भाई, ये तो ऐसा डांस था जिसे देखकर स्टेज को खुद शर्म आ गई." कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि "इसने शादी के सजे-धजे स्टेज को ‘टिकटॉक का टॉर्चर’ बना दिया."
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @imnatasha09 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अंदर ही अंदर दूल्हा दुल्हन को गुस्सा आ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भाई जाकर पूड़ी सब्जी बांट, डांस करना तेरे बस का नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर मेरे पिता मुझे इस हालत में देख लें तो वहीं सूत डालें.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















